कोरबा। जिले के वनांचल थाना क्षेत्र के ग्राम कुटुरुवा, पलोटी नगर में एक पति-पत्नी के बीच लंबे समय से चल रहा विवाद आखिरकार एक हत्या में तब्दील हो गया। 40 वर्षीय जयप्रकाश तिर्की की उसकी ही पत्नी अमासो बाई ने हत्या कर दी। घटना का खुलासा पुलिस जांच और पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद हुआ।
जयप्रकाश तिर्की अपनी पत्नी अमासो बाई के साथ गांव में रह रहा था। पुलिस को मिली जानकारी के अनुसार, जयप्रकाश अपनी पत्नी के चरित्र पर शक करता था और इंटरनेट पर अश्लील फिल्में देखकर उस पर अप्राकृतिक यौन संबंध बनाने का दबाव डालता था। जब अमासो इसका विरोध करती, तो जयप्रकाश उसके साथ मारपीट करने लगता था। यह स्थिति लगातार बिगड़ती जा रही थी।
घटना वाले दिन दोनों के बीच विवाद इतना बढ़ गया कि जयप्रकाश ने अमासो का गला दबाकर उसे जान से मारने की कोशिश की। अमासो ने खुद को बचाते हुए उसे धक्का दे दिया, जिससे वह जमीन पर गिर पड़ा। इसके बाद अमासो ने पास रखे एक भारी पत्थर से उसके सिर पर वार कर दिया। सिर पर गंभीर चोट लगने के कारण जयप्रकाश की मौके पर ही मौत हो गई।
पुलिस को जयप्रकाश का शव संदिग्ध अवस्था में मिला था। उसके सिर पर गहरी चोट के निशान थे। शव को कब्जे में लेकर पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए भेजा। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में यह स्पष्ट हुआ कि उसकी मौत सिर पर किसी भारी वस्तु से किए गए प्रहार के कारण हुई है।
इस रिपोर्ट के आधार पर पुलिस ने भारतीय दंड संहिता की धारा 103(1) बीएनएस के तहत अज्ञात आरोपी के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया और जांच शुरू की।
जांच के दौरान जब पुलिस ने मृतक की पत्नी अमासो बाई से पूछताछ की, तो उसने कई बार अपने बयान बदले। उसकी बातों में लगातार विरोधाभास देखने को मिला। संदेह गहराने पर जब उससे सख्ती से पूछताछ की गई, तो उसने पूरे मामले का खुलासा कर दिया।
अमासो ने बताया कि जयप्रकाश की हिंसक प्रवृत्ति, चरित्र पर शक और अप्राकृतिक यौन व्यवहार से वह मानसिक रूप से परेशान हो चुकी थी। इसी तनाव और डर के चलते उसने यह कदम उठाया।
फिलहाल पुलिस ने अमासो बाई को गिरफ्तार कर लिया है और आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है।
छत्तीसगढ़ के सबसे भरोसेमंद और सबसे तेज हर छोटी बड़ी खबरों को बताने वाले न्यूज़ पोर्टल के व्हाट्स ऐप समूह से जुड़े :- https://chat.whatsapp.com/Ed4QxYd2cE3G0ekwz4NJlN

Author: Sarik_bharti_media_desk
|विद्यार्थी कला-साहित्य और जीवन का|