रायपुर। रायपुर के आरंग और शंकर नगर स्थित कृष्णा पब्लिक स्कूल (KPS) में भारी हंगामा हुआ। अभिभावकों का आरोप है कि उनके बच्चों का CBSE बोर्ड के तहत एडमिशन कराया गया था, लेकिन अब स्कूल प्रबंधन कक्षा 5वीं और 8वीं के छात्रों को छत्तीसगढ़ बोर्ड (CG Board) से परीक्षा दिलाने का दबाव बना रहा है।
पेरेंट्स का कहना है कि स्कूल ने दाखिले के समय CBSE मान्यता का दावा किया था, इसी भरोसे उन्होंने अपने बच्चों का एडमिशन कराया। लेकिन अब परीक्षा से ठीक पहले बोर्ड बदलने का फैसला बच्चों के भविष्य से खिलवाड़ है। वहीं, शिक्षा विभाग ने इस पूरे मामले पर संज्ञान लेते हुए स्कूल प्रबंधन को नोटिस जारी करने की बात कही है।
स्कूल प्रबंधन पर अभिभावकों का धोखाधड़ी का आरोप
अभिभावकों गौरव चंद्राकर और तिलक देवांगन ने बताया कि स्कूल ने दाखिले के समय CBSE बोर्ड से मान्यता प्राप्त होने की जानकारी दी थी, जिसके आधार पर उन्होंने अपने बच्चों का एडमिशन करवाया। पूरा साल बच्चों की पढ़ाई CBSE पैटर्न और सिलेबस पर हुई, लेकिन अब अचानक CG बोर्ड से परीक्षा देने के लिए कहा जा रहा है।
अभिभावकों का कहना है कि CBSE और CG बोर्ड का सिलेबस और परीक्षा पैटर्न पूरी तरह अलग होता है। ऐसे में अचानक बदलाव करने से बच्चों की पढ़ाई प्रभावित होगी और उनका भविष्य खतरे में पड़ सकता है।
स्कूल प्रबंधन की सफाई: होम एग्जाम रोका जाएगा, CG बोर्ड की परीक्षा होगी
आरंग स्थित KPS स्कूल के संचालक अभिषेक त्रिपाठी ने कहा कि होम एग्जाम को फिलहाल होल्ड पर रखा जाएगा और CG बोर्ड की परीक्षाएं निर्धारित समय पर होंगी। उन्होंने यह भी कहा कि अगले सत्र से बच्चों को नवा रायपुर स्थित ब्रांच में ट्रांसफर कर दिया जाएगा।
उन्होंने यह आश्वासन भी दिया कि जो भी पढ़ाई का नुकसान होगा, उसे अतिरिक्त कक्षाएं (Extra Classes) लगाकर पूरा किया जाएगा।
शंकर नगर स्थित KPS में भी हंगामा
गुरुवार को बड़ी संख्या में पेरेंट्स शंकर नगर स्थित कृष्णा पब्लिक स्कूल की ब्रांच पहुंचे और स्कूल प्रबंधन के खिलाफ प्रदर्शन किया। परिजनों का कहना था कि बच्चों ने पूरा साल CBSE सिलेबस के तहत पढ़ाई की, लेकिन परीक्षा के समय CG बोर्ड लागू करना सरासर अन्याय है।
पेरेंट्स ने स्कूल पर आरोप लगाया कि उसने मोटी फीस वसूल कर CBSE बोर्ड की सुविधा देने का वादा किया था, लेकिन अब CG बोर्ड की परीक्षा का फरमान सुनाया जा रहा है, जो धोखाधड़ी जैसा है।
DEO ने दिए जांच के आदेश, स्कूल को भेजा जाएगा नोटिस
रायपुर जिला शिक्षा अधिकारी (DEO) विजय खंडेलवाल ने कहा कि कृष्णा पब्लिक स्कूल से जुड़ी समस्या की पूरी जानकारी ली जा रही है। उन्होंने स्पष्ट किया कि स्कूल को नोटिस जारी किया जाएगा, ताकि यह पता चल सके कि आखिर इस फैसले के पीछे की वजह क्या है।
इसके अलावा, पेरेंट्स की यह मांग थी कि स्कूल प्रबंधन अपने किसी दूसरे ब्रांच से बच्चों को CBSE बोर्ड की परीक्षा दिलवाए। इस पर DEO का कहना है कि यह नियमों के विरुद्ध है, क्योंकि जिस स्कूल में बच्चा पूरा साल पढ़ा है, उसकी परीक्षा भी वहीं से होनी चाहिए।
KPS स्कूल के इस फैसले से सैकड़ों अभिभावकों में नाराजगी है। वे इसे स्कूल प्रबंधन की धोखाधड़ी मान रहे हैं, जबकि स्कूल प्रशासन सरकारी नियमों का हवाला दे रहा है। अब देखना होगा कि शिक्षा विभाग इस मामले में क्या कार्रवाई करता है और बच्चों के भविष्य को लेकर क्या फैसला लिया जाता है।

Author: Sarik_bharti_media_desk
|विद्यार्थी कला-साहित्य और जीवन का|