कुणाल कामरा पर विवाद: पीसीसी चीफ दीपक बैज ने किया समर्थन, कहा – “गद्दार को गद्दार नहीं कहेंगे तो क्या कहेंगे?”

Picture of Sarik_bharti_media_desk

Sarik_bharti_media_desk

SHARE:

रायपुर। मशहूर कॉमेडियन कुणाल कामरा (Kunal Kamra) एक बार फिर विवादों में घिर गए हैं। महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे (Eknath Shinde) पर की गई उनकी टिप्पणी के बाद शिवसेना (शिंदे गुट) के कार्यकर्ता भड़क गए और मुंबई के एक होटल में तोड़फोड़ की। इस बीच, छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी (PCC) के अध्यक्ष दीपक बैज ने कुणाल कामरा का समर्थन किया है और उनकी टिप्पणी को सही ठहराया है।

दीपक बैज ने किया कुणाल कामरा का समर्थन

पीसीसी चीफ दीपक बैज ने कुणाल कामरा का बचाव करते हुए कहा, “एकनाथ शिंदे ने ऐसा किया ही क्या है कि उन्हें कोई अवार्ड मिलना चाहिए? गद्दार को गद्दार नहीं कहेंगे तो क्या कहेंगे। कॉमेडियन ने कुछ गलत नहीं कहा है।”

वीडियो में क्या कहा कुणाल कामरा ने?

कुणाल कामरा ने अपने वीडियो में एकनाथ शिंदे पर कटाक्ष किया और उन्हें ‘गद्दार’ कहा। विवाद की जड़ एक गाना है, जिसमें उन्होंने बिना नाम लिए तंज कसा:

“ठाणे की रिक्शा, चेहरे पर दाढ़ी, आंखों पर चश्मा हाय!
एक झलक दिखलाए कभी, गुवाहाटी में छुप जाए।
मेरी नजर से तुम देखो, गद्दार नजर वो आए।
मंत्री नहीं है वो, दल बदलू है और कहा क्या जाए,
जिस थाली में खाए उसमें ही छेद कर जाए।
मंत्रालय से ज्यादा फडणवीस की गोदी में मिल जाए।”

इस वीडियो के वायरल होने के बाद शिवसेना (शिंदे गुट) के कार्यकर्ता नाराज हो गए और मुंबई के खार इलाके में स्थित स्टूडियो और होटल यूनिकॉन्टिनेंटल में जमकर तोड़फोड़ की।

कुणाल कामरा पर एफआईआर दर्ज

विवाद बढ़ने के बाद, कुणाल कामरा के खिलाफ MIDC पुलिस स्टेशन में एफआईआर दर्ज की गई है। विधायक मुरारी पटेल की शिकायत पर यह मामला दर्ज किया गया। वहीं, शिवसेना नेता राहुल कनाल ने भी खार पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई, जिसमें आदित्य ठाकरे, संजय राउत और राहुल गांधी के खिलाफ भी एकनाथ शिंदे का अपमान करने और सोशल मीडिया पर लगातार हमले करने के आरोप लगाए गए हैं।

महाराष्ट्र की राजनीति में बढ़ी हलचल

इस पूरे घटनाक्रम से महाराष्ट्र की राजनीति में हलचल मच गई है। शिवसेना (शिंदे गुट) के नेताओं ने इस वीडियो को सीएम एकनाथ शिंदे की छवि धूमिल करने की साजिश बताया है। वहीं, कांग्रेस और एनसीपी के नेताओं ने इसे अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता का मामला बताते हुए कामरा का समर्थन किया है।

कुणाल कामरा का विवादित वीडियो महाराष्ट्र की राजनीति में एक नया तूफान खड़ा कर चुका है। एक तरफ शिवसेना (शिंदे गुट) के कार्यकर्ता इसका कड़ा विरोध कर रहे हैं, वहीं कांग्रेस नेता दीपक बैज जैसे लोग उनके समर्थन में उतर आए हैं। अब देखना यह होगा कि यह विवाद किस दिशा में जाता है और इस पर क्या कानूनी कार्रवाई होती है।यह भी पढ़े:-
छत्तीसगढ़ विधानसभा के रजत जयंती समारोह में राष्ट्रपति मुर्मू का संबोधन, मिनीमाता को किया याद
Sarik_bharti_media_desk
Author: Sarik_bharti_media_desk

|विद्यार्थी कला-साहित्य और जीवन का|