महादेव सट्टा केस: भूपेश बघेल के पूर्व OSD आशीष वर्मा से CBI की 5 घंटे पूछताछ

Picture of Sarik_bharti_media_desk

Sarik_bharti_media_desk

SHARE:

भिलाई: महादेव सट्टा मामले में जांच तेज हो गई है। पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के करीबियों पर CBI की कार्रवाई जारी है। शनिवार को CBI की टीम ने भिलाई-3 स्थित आशीष वर्मा के घर पर छापा मारा और उनसे पांच घंटे तक पूछताछ की। वर्मा, भूपेश बघेल के OSD (ऑफिसर ऑन स्पेशल ड्यूटी) रह चुके हैं।

CBI ने घर की तलाशी के बाद दस्तावेज लिए

CBI की टीम इससे पहले 26 मार्च को भी उनके घर पहुंची थी, लेकिन उस समय घर पर ताला लगा हुआ था। टीम ने घर को सील कर दिया था और नोटिस चस्पा किया था, जिसमें उन्हें लौटने पर CBI को सूचना देने के निर्देश दिए गए थे।

जब आशीष वर्मा अपने परिवार के साथ यात्रा से लौटे, तो उन्होंने CBI को सूचना दी। इसके बाद शनिवार को टीम उनके घर पहुंची और घर की सील खोलने के बाद तलाशी ली। जांच के दौरान CBI ने जमीन और अन्य संपत्तियों से जुड़े दस्तावेजों की फोटो कॉपी लेकर अपने साथ ले गई।

सौरभ चंद्राकर से जुड़े सवाल

पूछताछ के दौरान CBI ने महादेव सट्टा के कथित संचालक सौरभ चंद्राकर और उससे जुड़े लोगों के बारे में भी सवाल किए। इस पर आशीष वर्मा ने कहा कि वे सौरभ चंद्राकर को न तो जानते हैं और न ही उनसे कोई संबंध है।

पहले भी हुई थी जांच

यह पहली बार नहीं है जब इस मामले में छापेमारी हुई है। इससे पहले भी ईडी (ED) द्वारा जांच के दौरान आशीष वर्मा के घर पर छापा मारा गया था। इस बार CBI ने उन दस्तावेजों की फोटो कॉपी भी ली, जो पिछली बार ईडी को सौंपे गए थे।

CBI की यह कार्रवाई महादेव सट्टा मामले में जारी जांच का हिस्सा है, जिसमें कई हाई-प्रोफाइल लोगों के नाम सामने आ चुके हैं। मामले में आगे और भी जांच की संभावना जताई जा रही है।

Sarik_bharti_media_desk
Author: Sarik_bharti_media_desk

|विद्यार्थी कला-साहित्य और जीवन का|