मनसा शिक्षा महाविद्यालय में चार दिवसीय शोध कार्यशाला का शुभारंभ, अनुसंधान के मूल तत्वों पर हुई विस्तृत चर्चा

Author picture

SHARE:

भिलाई, 2 जुलाई 2025

मनसा शिक्षा महाविद्यालय, भिलाई में दिनांक 2 जुलाई से 5 जुलाई 2025 तक “Research Methodology (Hands-on Guide to Research Work & Documentation)” विषय पर केंद्रित चार दिवसीय कार्यशाला का शुभारंभ किया गया। इस कार्यशाला की शुरुआत मां सरस्वती की पूजा-अर्चना और दीप प्रज्वलन के साथ हुई।

मुख्य अतिथि के रूप में कार्यक्रम में प्रोफेसर बी. जी. सिंह (पूर्व कुलपति, पं. सुंदरलाल शर्मा मुक्त विश्वविद्यालय, बिलासपुर) उपस्थित रहे। महाविद्यालय के संचालक श्री संजीव सक्सेना एवं प्राचार्य प्रोफेसर स्मिता सक्सेना ने उन्हें पुष्पगुच्छ भेंट कर स्वागत किया।

कार्यशाला के शुभारंभ अवसर पर डॉ. रितिका सोनी ने कार्यक्रम की रूपरेखा व उद्देश्य का विस्तार से परिचय कराया। प्रथम दिवस के सत्र में प्रो. बी. जी. सिंह ने अनुसंधान की बुनियादी अवधारणाओं पर विस्तारपूर्वक चर्चा की। उन्होंने निम्नलिखित विषयों पर प्रतिभागियों का मार्गदर्शन किया:

  • अनुसंधान क्या है?
  • अनुसंधान समस्या का चयन कैसे करें?
  • अनुसंधान के उद्देश्य का निर्माण कैसे किया जाता है?
  • परिकल्पना (Hypothesis) निर्माण की प्रक्रिया।

इन सभी बिंदुओं पर उन्होंने व्यावहारिक दृष्टिकोण से प्रकाश डाला और प्रशिक्षणार्थियों के प्रश्नों का समाधान भी किया।

इस कार्यशाला में महाविद्यालय के प्राध्यापकगण एवं प्रशिक्षणार्थियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। कार्यक्रम का कुशल संचालन डॉ. नमिता गौराहा द्वारा किया गया।

कार्यशाला के आगामी सत्रों में शोध लेखन, डेटा संग्रहण, विश्लेषण तथा रिपोर्ट डॉक्यूमेंटेशन जैसे महत्त्वपूर्ण विषयों पर भी प्रशिक्षण प्रदान किया जाएगा।

अन्य खबरें….

फर्जी क्राइम ब्रांच अधिकारी बनकर वसूले 24 हजार रुपए: तीन आरोपी गिरफ्तार, 1.5 लाख का माल जब्त

Author:

सबसे ज्यादा पड़ गई