ऑनलाइन ट्रेडिंग के नाम पर 41 लाख से अधिक की धोखाधड़ी: हरियाणा से आरोपी गिरफ्तार

Author picture

SHARE:

दुर्ग/पद्मनाभपुर। ऑनलाइन शेयर ट्रेडिंग के नाम पर लाखों की ठगी करने वाले एक आरोपी को पुलिस ने हरियाणा के करनाल जिले से गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी ने कंप्यूटर और इलेक्ट्रॉनिक संसाधनों का उपयोग कर छद्म पहचान बनाकर पीड़ित से कुल ₹41,52,500 की धोखाधड़ी की थी।

यह मामला थाना पद्मनाभपुर क्षेत्र का है, जहां दिनांक 27 मई 2025 को विद्युत नगर निवासी मयंकपुरी गोस्वामी ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी। रिपोर्ट के अनुसार, 16 मई से 21 मई 2025 के बीच किसी अज्ञात मोबाइल धारक ने उन्हें शेयर मार्केट में पैसा निवेश कर मुनाफा कमाने का झांसा दिया और एक फर्जी ट्रेडिंग वेबसाइट से जुड़ने का लिंक भेजा।

प्रार्थी को रजिस्ट्रेशन कराने के बाद आरोपी ने दोगुना लाभ दिलाने का लालच देकर कुल ₹41,52,500 की रकम अलग-अलग किस्तों में अपने खाते में मंगवाई। शिकायत मिलने पर पुलिस ने अपराध क्रमांक 166/2025 के तहत भारतीय दंड संहिता की धारा 318(4) बीएनएस एवं आईटी एक्ट की धारा 66डी के तहत मामला दर्ज कर विवेचना प्रारंभ की।

2 लाख दो नहीं तो वीडियो वायरल कर दूंगी देखें वीडियो 👇🏻

जांच के दौरान पुलिस को तकनीकी साक्ष्य और बैंक ट्रांजेक्शन डिटेल से पता चला कि प्रार्थी ने आईसीआईसीआई बैंक खाते से दिनांक 19 और 20 मई को कुल ₹20 लाख “दुर्गा इंटरप्राइजेस” नामक संस्था के आईडीएफसी फर्स्ट बैंक खाते में स्थानांतरित किए थे। जब खाते की जांच की गई, तो खाता साहिल सिंघला, निवासी मेन बाजार, करनाल (हरियाणा) के नाम पर निकला।

आरोपी की तलाश के लिए एक टीम को करनाल भेजा गया। मौके पर पहुंचने पर पता चला कि जिस स्थान पर “दुर्गा इंटरप्राइजेस” का बोर्ड लगा था, वहां वास्तव में कोई दुकान या कंपनी संचालित नहीं थी। आरोपी ने सिर्फ लोगों को भ्रमित करने के लिए फर्जी बोर्ड लगा रखा था।

पुलिस ने घेराबंदी कर आरोपी साहिल सिंघला को हिरासत में लेकर ट्रांजिट रिमांड पर पद्मनाभपुर थाना लाया। पूछताछ और बैंक विवरण से यह भी पता चला कि उसके खाते में ₹20 लाख की राशि जमा है। फिलहाल आरोपी को न्यायिक रिमांड पर भेज दिया गया है

पुलिस का कहना है कि आरोपी के खिलाफ देश के अलग-अलग राज्यों के 12 थानों में साइबर फ्रॉड की शिकायतें दर्ज हैं, और मामले में अन्य आरोपियों की तलाश जारी है


झमाझम बारिश का कहर: मछली पकड़ने गए बच्चे तेज़ धार में फंसे

Author:

सबसे ज्यादा पड़ गई