किसान दिवस परर्म रन फॉर फॉर्मर कार्यक्रम काआयोजन किया गया ,इस योजना में सांसद विजय बघेल ने दिखाई हरी झंड़ी, विजेताओं को किया गया सम्मानित …

Picture of DEEPAK SHARMA

DEEPAK SHARMA

SHARE:

विजेताओं को सम्मानित करते सांसद विजय बघेल

भिलाई के जयंती स्टेडियम में सोमवार सुबह रन का फार्म आयोजन किया गया। किसान दिवस के मौका पर यह आयोजित इस कार्यक्रम में शहर के युवा एवं बच्चे और बीएसपी के लोगों ने दौड़ लगाई। इस दौरान सांसद विजय बघेल ने सभी विजेताओं को मेडल देकर सम्मानित किया।

देश के पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह के जन्मदिन पर हर साल किसान दिवस का आयोजन किया जाता है। भिलाई में यह आयोजन धावला फाउंडेशन के द्वारा किया जाता है। इस फाउंडेशन में भिलाई स्टील प्लांट के बड़े अधिकारी भी शामिल है। धावला फाउंडेशन के डायरेक्टेर विजय धावला ने हरी झंडी दिखाकर दौड़ को शुरू कराया।

दौड़ सुबह 8:00 बजे भिलाई होटल के सामने जयंती स्टेडियम मैदान में कराई गई इसमें लगभग 300 से लोगों ने भाग लिया जिसमें एसएसबी सीआईएसएफ के जवान सीनियर सिटिजन और बच्चे शामिल रहे। यह दौड़ किसानों के सम्मान में चार केटेगरी में आयोजित की गई थी।

दौड़ में 3 सौ से अधिक लोग हुए शामिल
दौड़ में 3 सौ से अधिक लोग हुए शामिल

 

सभी विजेताओं को संस्था की ओर से पुरु भी किया गया है सभी विजेताओं को सम्मानित करने के बाद सांसद विजय बघेल ने कहा कि देश की मोदी सरकार किसानों को उन्नत बनाने का कार्य लगातार कर रही है। इसके लिए इस तरह के आयोजन होना जरूरी है। उन्होंने कहा कि धावला फाउंडेशन में इसमें अच्छा कार्य कर रहा है|

विजेताओं को सम्मानित करते सांसद विजय बघेल
विजेताओं को सम्मानित करते सांसद विजय बघेल

फाउंडेशन के मैगजीन डायरेक्टर विजय धलवा ने बताया कि उनकी संस्था लगातार किसानों को उन्नत खेती और तकनीक की ओर अग्रसर कर रही है। अलग-अलग स्थान पर जाकर उनके एक्सपर्ट की टीम निशुल्क कक्षाएं लेकर किसानों को प्रशिक्षण भी देती है ,जिससे किसान खेती को बिजनेस के रूप में ले सके और उन्हें साल भर रोजगार मिल सके।

Bhilai के रिसाली में एक घर के लोग हुए Degital Arrest || एक क्लिक में लाखों गायब…| Cyber Froud news

पूरी खबर को देखने के लिए लिंक को लाइक करें सब्सक्राइब करें????

 

DEEPAK SHARMA
Author: DEEPAK SHARMA

News creator, social media activist