भिलाई के रिसाली में पहला डायरिया का प्रकोप, इलाज के दौरान 1 महिलाओं की मौत 3 का इलाज जारी , रिसाली निगम के अधिकारी आकस्मिक बीमारी बताकर झाड़ा पल्ला।

 

BHILAI भिलाई के रिसाली नगर निगम क्षेत्र में डायरिया फैलने से एक महिला की मौत हो गई है । जहां एक ही वार्ड में डायरिया से कई लोग बीमार भी हो गए हैं । वही लोगों का उपचार अस्पताल में चल रहा है इसके बाद नगर निगम के जिम्मेदार अधिकारी आकस्मिक बीमारी बताकर पल्ला झाड़ रहे हैं। निगम अधिकारी का कहना है कि यदि डायरिया पानी से फैलता तो पूरे निगम क्षेत्र में, ना कि यहां के एक वार्ड में फैलाता ।

मितानिन और स्वास्थ्य विभाग की टीम घर-घर जाकर कर रही है सर्वे

जानकारी के मुताबिक, रिसाली नगर निगम के वार्ड 39 पुरैना बस्ती में डायरिया अपना पैर पसारने लगा है
जहां कई घरों में डायरिया के मरीज मिल रहे हैं । वहीं वार्ड 39 की रहने वाली लक्ष्मी चंद्राकर नाम के एक महिला की डायरिया से मौत हो गई है । लक्ष्मी को उल्टी दस्त की शिकायत के चलते रविवार देर रात जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया था । जहां इलाज के दौरान उसने अपना दम तोड़ दिया ।

भिलाई में डायरिया के कर पीड़ितों का इलाज अभी भी चल रहा है जहां पिछले दो दिनों में कई लोगों को उल्टी दस्त की शिकायत की गई थी जिसमें से कुछ तो घर में ही ठीक हो गए लेकिन चार लोगों को अस्पताल में भर्ती करना पड़ा जहां इलाज के दौरान एक महिला की मौत हो गई।

पुरैना बस्ती में रहने वाली 55 वर्षीय व्यक्ति को डायरिया की शिकायत के चलते जिला अस्पताल में भर्ती किया गया था। जहां उसे दो दिनों के इलाज के बाद राहत मिली है । जहां मितानिन और स्वास्थ्य विभाग के टीम घर-घर जाकर सर्वे कर रही है। वही मितानीन ने बताया कि 108 को बुलाने पर भी नहीं पहुंचा।

वार्ड में तैनात मितानिन ने कहा कि जब उसने देर रात डायरिया पीड़ित महिला के बारे में जानकारी मिली थी । जब वे उनके घर पहुंची और 108 को फोन लगाई। लेकिन एंबुलेंस वहां मरिज लेने नहीं पहुंची । इसके बाद महिला ने घर के लोगों से कहकर एक निजी गाड़ी बुक की और महिला को लाल बहादुर शास्त्री अस्पताल पहुंचाया गया।जहां महिला गंभीर हालात के चलते महिला को जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया।

जहां निगम के अधिकारी पहुंचे मौके पर

जहां स्वास्थ्य विभाग की टीम घर-घर जाकर मितानिन के साथ बीमारी का सर्वे कर रही है वही रिसाली नगर निगम के अधिकारी लगातार लापरवाही बारात रहे हैं । जहां पाटन बीएमओ डॉ. बी कठौती ने कहा कि घरों का सर्वे करके उन्हें दवा दे रहे हैं । वही दो लोगों का इलाज सीएचसी में भी चल रहे हैं ।

आपको जानकारी के लिए बता दे कि निगम के अधिकारी गोपाल सिन्हा इसे आकस्मिक बीमारी बता रहे हैं। साथ ही उनका कहना है कि यदि निगम के पानी से डायरिया फैला होता तो, एक वार्ड में नहीं बल्कि पूरे क्षेत्र में फैला हुआ होता।

नलों से आ रहा है गंदा पानी

मीडिया से चर्चा के दौरान जब वार्ड के लोगों और महिलाओं से बात की गई तो , कुछ ने बताया कि उनके घर में जो पानी आता है । उस पानी में तालाब के पानी की बदबू आती है और कई लोगों का कहना है कि उन्होंने बाहर लगे नल से पानी भरना शुरू किया , तो उसमें कीड़े मिलने लगे ।
वही निगम के अधिकारियों का इस बात को लेकर कहना है कि पानी का सैंपल लेकर जांच के लिए भेजा गया है।

DEEPAK SHARMA
Author: DEEPAK SHARMA

News creator, social media activist


Discover more from Bharti Media Network

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Discover more from Bharti Media Network

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading