कुरूद वार्ड के लोगों ने किया जोन कार्यालय का घेराव , पानी की समस्या को लेकर लोग परेशान…

भिलाई में जोन दो कार्यालय का घेराव करते लोग
भिलाई में जोन दो कार्यालय का घेराव करते लोग

भिलाई यह घटना भिलाई के कुरूद वार्ड 22 के है। भिलाई नगर निगम के जोन 2 के अंतर्गत वार्ड 22 के लोग पिछले 10 दिनों से पानी की समस्या को लेकर हो रहे है परेशान भिलाई नगर निगम को लोगों ने बार-बार कर रहे हैं शिकायत उसके बाद भी पानी की सप्लाई अभी तक नहीं हुई है शुरू तो उन्होंने ने सोमवार सुबह जोन 2 कार्यालय में लोगों ने घेराव कर दिया |

कुरूद गांव की लगभग 15 से 20 महिला भी धरणा, प्रदर्शन और विरोध में शामिल रही वे लोग कार्यालय खुलने से पहले पहुंच गए थे और जैसे ही कार्यालय सुबह10:30 बजे तब तक सभी लोग कार्यालय पहुंच गए लेकिन वहां एक भी अधिकारी समय पर ड्यूटी पर नहीं पहुंचा था। लोगों ने जोन आयुक्त येसा लहरे के फोन लगाया तो उन्होंने बताया कि वह जोन 3 के कार्यालय में बैठी है। अभी नहीं आ पाएंगे वह उनकी समस्या सुनने के लिए अरविंद शर्मा को भेज रही है।

इसके बाद लोग और गुस्सा हो गए उन्होंने मेंन गेट में लगे चैनल के सामने ही खड़ें होकर धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया धरना प्रदर्शन कर रहे हैं कुछ लोगों का नाम भी दर्ज है प्रेमलता जायसवाल ,पूजा जायसवाल ,वर्षा राजपूत ,शीतल सिंह राजपूत ने आरोप लगाया कि उन्होंने , को कई दिनों से पानी सप्लाई शुरू करने के लिए कहा लेकिन उनके द्वारा समस्या का समाधान नहीं किया जा रहा है।

लोगों को हर रोज टैंकर से पानी भरने में काफी परेशानी हो रही है बच्चों को स्कूल भेजना खुद ऑफिस जाना और पति को ऑफिस भेजना में पानी की कमी से लेट हो जा रहे हैं और इतना ही नहीं शारीरिक परिश्रम भी बढ़ गया है पानी के लिए लाइन में लगना पड़ता है।

नहीं होगी पानी की सप्लाई
नहीं होगी पानी की सप्लाई

100 घर के लोग परेशान

परेशान हो रहे है लोग पानी सप्लाई न होने के कारण से प्रदर्शन करने वाले लोगों ने बताया की कुरूद में बोर खराब होने से सप्लाई बंद हो गई है इससे बाद में लगभग 100 घर के लोग परेशान हैं कई तरह कई बार की समस्या हो चुकी है। लेकिन हर बार निगम के अधिकारी और , वार्ड पार्षद जल्दी समस्या का समाधान नहीं कर पाते हैं वार्ड पार्षद का कहना है कि उन्होंने अधिकारियों को समस्या सेअवगत कराया है। लेकिन अधिकारी लोग इसे ठीक करने में कोई ध्यान नहीं दे रहे है.आपको बता दे की हर दिन लोगों को पानी की अधिक से अधिक जरूरत पड़ता है पर अधिकारी लोग इसे समझने की कोशिश नहीं कर रहे हैं |

Shree Shankat Mochan Hanuman Mandir |Bhilai Sector 9 Hanuman Mandir #hanuman #mandir #hanumanjayanti

 

DEEPAK SHARMA
Author: DEEPAK SHARMA

News creator, social media activist


Discover more from Bharti Media Network

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Discover more from Bharti Media Network

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading