पेट्रोल पंप में नौकरी के साथ की पढ़ाई, अब बनी नगर सैनिक

Picture of Sarik_bharti_media_desk

Sarik_bharti_media_desk

SHARE:

सुकमा। संघर्ष और मेहनत की मिसाल पेश करते हुए जिले की एक युवती ने पेट्रोल पंप में काम करने के साथ-साथ पढ़ाई जारी रखी और अब नगरसेना (नगर सैनिक) में चयनित हुई है।

गांधीनगर निवासी 35 वर्षीय सुशीला ने 2006 में दसवीं की परीक्षा पूरक से पास करने के बाद पढ़ाई छोड़ दी थी। लेकिन परिस्थितियों से हार न मानते हुए उन्होंने प्राइवेट परीक्षार्थी के रूप में पढ़ाई फिर शुरू की और डबल पीजी तक की शिक्षा पूरी की।

सुशीला ने लगभग सात साल तक पेट्रोल पंप और निजी नौकरी में काम किया। इसी दौरान उन्होंने प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी भी जारी रखी। लंबे संघर्ष के बाद उन्होंने प्रशासन की ‘सक्षम कोचिंग’ से प्रशिक्षण लिया और नगरसेना की परीक्षा में सफलता हासिल की।

बस्तर की हर छोटी बड़ी खबरों के लिए जुड़े अपने साथियों को भी लिंक भेजें….👇🏻👇🏻

https://chat.whatsapp.com/GOYBE7aQRuq2POwUnKNU5x?mode=ems_copy_t

सुशीला का विवाह टूटने के बाद वे अपनी मां के साथ रह रही थीं। उनकी 10 साल की बेटी, जो वर्तमान में कक्षा छठवीं की छात्रा है, की पूरी जिम्मेदारी भी सुशीला ने अकेले निभाई है।

अब नगर सैनिक के रूप में चयनित होकर सुशीला पेट्रोल पंप की नौकरी छोड़ देंगी और समाज की सेवा करेंगी। उनकी यह उपलब्धि जिले की अन्य महिलाओं और युवाओं के लिए प्रेरणा है।

बस्तर की हर छोटी बड़ी खबरों के लिए जुड़े अपने साथियों को भी लिंक भेजें….👇🏻👇🏻

https://chat.whatsapp.com/GOYBE7aQRuq2POwUnKNU5x?mode=ems_copy_t

Sarik_bharti_media_desk
Author: Sarik_bharti_media_desk

|विद्यार्थी कला-साहित्य और जीवन का|

Leave a Comment