बिलासपुर (छत्तीसगढ़): प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 30 मार्च को बिलासपुर जिले के मोहभट्ठा में विशाल जनसभा को संबोधित करने वाले हैं। इस ऐतिहासिक सभा की तैयारियां तेज़ी से चल रही हैं। आयोजन स्थल को 100 एकड़ में विकसित किया जा रहा है, जिसमें 55 एकड़ सभा स्थल और शेष 45 एकड़ पार्किंग के लिए आरक्षित रखा गया है। सुरक्षा, सुविधाओं और भीड़ प्रबंधन को ध्यान में रखते हुए विशेष इंतजाम किए जा रहे हैं।
सभा स्थल की प्रमुख तैयारियां:
- 5 हेलीपेड का निर्माण: प्रधानमंत्री, राज्यपाल और मुख्यमंत्री के आगमन को देखते हुए सभा स्थल के आसपास कुल 5 हेलीपेड बनाए जा रहे हैं।
- 120 सेक्टर में बैठने की व्यवस्था: सभा स्थल को 120 सेक्टरों में बांटा गया है, जिसमें प्रत्येक सेक्टर में 1000 से 1500 लोगों के बैठने की व्यवस्था होगी।
- विशेष सुविधाएं: गर्मी और संभावित बारिश को ध्यान में रखते हुए सभा स्थल पर पानी, नाश्ता, दवा, टॉयलेट और साफ-सफाई की विशेष व्यवस्था की जा रही है।
भीड़ प्रबंधन और पार्किंग की अनूठी योजना
सभा में दो लाख लोगों के आने की संभावना को देखते हुए प्रशासन ने पार्किंग व्यवस्था को सुव्यवस्थित करने के लिए कलर-कोडिंग प्रणाली अपनाई है। विभिन्न जिलों से आने वाले वाहनों के लिए अलग-अलग रंगों से चिह्नित पार्किंग क्षेत्र बनाए जा रहे हैं। इससे ट्रैफिक नियंत्रण आसान होगा और भीड़ का व्यवस्थित संचालन किया जा सकेगा।
सुरक्षा और प्रोटोकॉल का कड़ा पालन
प्रधानमंत्री की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए प्रोटोकॉल का सख्ती से पालन किया जाएगा। सभा स्थल पर आने वाले हितग्राहियों को समय से पहले पहुंचने के निर्देश दिए गए हैं। सुरक्षा बलों को भीड़ नियंत्रण और अन्य व्यवस्थाओं को सुचारू रूप से संभालने के लिए तैनात किया जा रहा है।
25 मार्च के बाद ब्रांडिंग और फिनिशिंग का कार्य
सभा स्थल की अंतिम ब्रांडिंग और सौंदर्यीकरण का कार्य 25 मार्च के बाद शुरू किया जाएगा। आयोजन स्थल पर बैनर, पोस्टर और अन्य प्रचार सामग्री लगाई जाएगी, जिससे आयोजन को भव्य बनाया जा सके।
प्रधानमंत्री मोदी की इस विशाल सभा को लेकर छत्तीसगढ़ में भारी उत्साह देखा जा रहा है। जनता की भागीदारी को ध्यान में रखते हुए प्रशासन हर स्तर पर बेहतरीन इंतजाम करने में जुटा हुआ है।
रायपुर में मॉर्निंग वॉक के दौरान सिलसिलेवार लूट, 6 में से 5 आरोपी गिरफ्तार

Author: Sarik_bharti_media_desk
|विद्यार्थी कला-साहित्य और जीवन का|