नगपुरा (दुर्ग), 13 मई 2025:
राज्य परियोजना कार्यालय, समग्र शिक्षा रायपुर द्वारा प्राप्त निर्देशों के अंतर्गत दुर्ग जिले के समस्त पीएम श्री विद्यालयों में दिनांक 13.05.2025 से 22.05.2025 तक समर कैंप का आयोजन किया जा रहा है। इस श्रृंखला में पीएम श्री नगपुरा विद्यालय में समर कैंप का शुभारंभ 13 मई को विद्यालय के प्राचार्य श्री बसंत कुमार यादव एवं ग्राम की सरपंच महोदया की गरिमामयी उपस्थिति में हुआ।
इस अवसर पर यह सुनिश्चित किया गया कि प्रत्येक दिवस की शुरुआत बच्चों को स्वल्पाहार देकर की जाएगी।
प्रथम दिवस की झलकियाँ
पहले दिन की शुरुआत रंगोली प्रतियोगिता से हुई, जिसमें बच्चों ने विभिन्न शैली में रंगोली बनाई। इसके बाद योगाभ्यास कराया गया। बच्चों ने मिट्टी के कलश को सजावटी रंगों से सजाकर अपनी कला का प्रदर्शन किया।
संप्रेषण एवं पठन कौशल को विकसित करने हेतु शिक्षाप्रद खेलों का आयोजन किया गया। माध्यमिक स्तर के बच्चों को हिंदी कहानी, निष्कर्ष लेखन, संक्षेप एवं कविता लेखन का अभ्यास कराया गया। साथ ही अतिथि वक्ता ने संप्रेषण पर विस्तृत चर्चा करते हुए बच्चों को मार्गदर्शन दिया।
द्वितीय दिवस की गतिविधियाँ
दूसरे दिन पेंटिंग प्रतियोगिता के माध्यम से बच्चों ने रचनात्मकता दिखाई।
पानी पीने के महत्व और पशु-पक्षियों के लिए जल उपलब्धता जैसे विषयों पर संवाद हुआ।
आर्मी ट्रेनर द्वारा बच्चों को रनिंग, स्ट्रेचिंग जैसी शारीरिक व्यायाम करवाई गई।
संस्कृति और भाषा से जुड़ा तृतीय दिवस
तीसरे दिन का शुभारंभ संस्कृत वंदना, श्लोक और सूक्तियों के साथ हुआ।
बच्चों ने छत्तीसगढ़ी गीतों पर नृत्य प्रस्तुत किया।
हिंदी भाषा की विधाओं जैसे कविता, कहानी, मुहावरे, दोहे, निबंध आदि पर विस्तार से चर्चा की गई।
डीएमसी दुर्ग के श्री सुरेंद्र पांडे ने वीडियो कॉल के माध्यम से बच्चों और शिक्षकों से संवाद कर सराहना की।
सरपंच महोदया ने बच्चों को ग्राम विकास और ग्रामीण व्यवस्थाओं की जानकारी दी।
चतुर्थ दिवस: खानपान, संगीत और तकनीकी शिक्षा
चौथे दिन आम पन्ना और ढोकला बनाने की विधियां सिखाई गईं।
बच्चों ने सुगम संगीत के गीत गाए और कथक नृत्य विशेषज्ञा द्वारा भूमि प्रणाम, हस्त मुद्राएं, गणेश वंदना सीखी।
STEM कार्यक्रम के तहत पावरपॉइंट प्रेजेंटेशन बनाना सिखाया गया।
(Follow this link to join my WhatsApp group: खबरों के लिए हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ने के लिए लिंक पर क्लिक करें)👇🏻👇🏻
https://chat.whatsapp.com/EMaVIFIHzkF6m4TeVuyAXw
पंचम दिवस: प्रकृति और रचनात्मकता की ओर
पांचवें दिन बच्चों ने नेचर वॉक के माध्यम से वृक्षों की औषधीय जानकारी प्राप्त की।
उन्हें जन्मदिवस पर पौधा लगाने के लिए प्रेरित किया गया।
कुर्सी दौड़ प्रतियोगिता में बच्चों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया।
ग्रीटिंग कार्ड बनाना सिखाया गया और STEM एक्टिविटी दोहराई गई।
एसएमडीसी सचिव ने बच्चों को पालकों और छात्रों के हित में एसएमडीसी की भूमिका से अवगत कराया।
शिक्षकों और स्टाफ का सराहनीय योगदान
अब तक के पांच दिवसों के आयोजन में पीएम श्री नगपुरा के शिक्षकों —
सुश्री हर्ष लता देवांगन, श्रीमती डी देशमुख, श्रीमती दिव्या सिंह परिहार, श्रीमती श्रीदेवी विश्वकर्मा, श्रीमती ममता कौर, श्रीमती दीपिका रोहरा, श्री आदेश कौर बिंद्रा, श्री नवी मोजेश, श्रीमती निधि सिंह, श्रीमती निशा मेहरा, श्रीमती अनीता ग्वालेंद्र, श्रीमती सविता श्रीवास्तव, श्रीमती अमृता राव, श्रीमती प्रतिमा साहू, श्री आशीष श्रीवास्तव एवं अलिशा खान — ने कार्यक्रम को सफल बनाने में सराहनीय योगदान दिया।
टेक्निकल सपोर्ट में सुश्री वीणा सातव द्वारा प्रत्येक गतिविधि का वीडियो प्रेजेंटेशन बनाना एवं ऑनलाइन अपडेट साझा करना उल्लेखनीय रहा।
कार्यक्रम समन्वयक के रूप में श्रीमती प्रीति जैन और कार्यक्रम संचालक प्राचार्य श्री बसंत कुमार यादव की भूमिका भी अत्यंत महत्वपूर्ण रही।

Author: Sarik_bharti_media_desk
|विद्यार्थी कला-साहित्य और जीवन का|