कांग्रेस ने छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव को लेकर अपनी दूसरी सूची जारी कर दी है। इस लिस्ट में पार्टी ने 53 उम्मीदवारों को चुनावी रण में उतारा है। 21 नए चेहरे को मौका दिया है। वहीं 10 मौजूदा विधायकों के टिकट काटे गए हैं। दूसरी लिस्ट में 17 ओबीसी, 15 एसटी, 6 एससी वर्ग के प्रत्याशियों को उतारा गया है। एक पूर्व कैबिनेट मंत्री प्रेमसाय सिंह टेकाम का टिकट काट दिया गया है। 53 सीटों में से 10 सीटों पर महिलाओं को मौका दिया गया है।
इससे पहले कांग्रेस ने 15 अक्टूबर को पहली सूची जारी की थी, जिसमें 30 उम्मीदवारों को चुनावी मैदान में उतारा था। पार्टी ने 7 विधानसभा क्षेत्रों में नए चेहरे उतारे हैं। 30 में से 4 सीटों पर महिलाओं को मौका दिया गया है। वहीं मौजूदा 8 विधायकों के टिकट काटे हैं। कांग्रेस की पहली और दूसरी सूची मिलाकर कुल 18 मौजूदा विधायकों के टिकट काटे गए हैं। छत्तीसगढ़ की 90 विधानसभा सीटों में से पार्टी ने अब तक 83 सीटों पर प्रत्याशियों को उतार चुकी है। वहीं बीजेपी भी 86 सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारे हैं।
कांग्रेस की दूसरी लिस्ट को देखकर स्पष्ट नजर आ रहा है कि इस सूची में डिप्टी सीएम टीएस सिंहदेव की चली है। इसके बाद सीएम भूपेश बघेल की चली है। दोनों दिग्गज नेता अपनी टीम, अपने समर्थक विधायकों और करीबियों को फिर से टिकट दिलाने में सफल रहे हैं। प्रदेश की जिन 10 सीटों पर मौजूदा विधायकों का परफॉर्मेंस और विधायकों की स्थिति कमजोर देखकर उनकी जगह पर सीएम और डिप्टी सीएम ने पार्टी हाईकमान से नए चेहरों को मौका देने की गुजारिश की थी। सियासी गलियारे में इसी बात की चर्चा है कि पार्टी ने 10 विधायकों के टिकट काटकर नए प्रत्याशियों को चुनावी क्षेत्रों में उतारा है। इन नए चेहरों में अधिकांश डिप्टी सीएम टीएस सिंहदेव और और सीएम भूपेश के समर्थक हैं। ऐसे में माना जा रहा है कि इन सीटों पर पार्टी को हार का डर साफतौर पर दिख रही थी। इसलिए 10 विधायकों को बाहर का रास्ता दिखाया गया है। हालांकि सीएम का अब भी यही कहना है कि जिन विधायकों का टिकट कटा है। उन्हें सरकार आने पर कहीं न कहीं जिम्मेदारी दी जाएगी। उनके अनुभवों का लाभ लिया जाएगा।
Author: bhartimedianetwork
Discover more from Bharti Media Network
Subscribe to get the latest posts sent to your email.