पुरानी रंजिश में निगरानी बदमाश की हत्या: गैंगस्टर तपन सरकार के भांजे समेत चार गिरफ्तार, मुख्य आरोपी अब भी फरार

Picture of Sarik_bharti_media_desk

Sarik_bharti_media_desk

SHARE:

दुर्ग। जिले के जेवरा सिरसा चौकी क्षेत्र में निगरानी बदमाश अवतार मरकाम की हत्या के मामले में पुलिस ने 24 घंटे के भीतर चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। यह हत्या पुरानी रंजिश के चलते की गई थी, जिसमें दुर्ग के कुख्यात गैंगस्टर तपन सरकार के भांजे सोना उर्फ आकाश मजुमदार की भी संलिप्तता पाई गई। वहीं, मुख्य आरोपी दीपक ठाकुर अब भी फरार है।

शराब पार्टी के दौरान दिया वारदात को अंजाम

एएसपी सुखनंदन राठौर ने मामले का खुलासा करते हुए बताया कि 28 मार्च की रात दुर्ग बायपास रोड स्थित इंदर ढाबा में पार्टी के दौरान मोहन नगर थाने के निगरानी बदमाश अवतार मरकाम की चाकू से गोदकर हत्या कर दी गई थी। जांच में पता चला कि आरोपी आकाश मजुमदार उर्फ सोना ने अवतार को फोन कर ढाबे पर बुलाया था।

जैसे ही अवतार वहां पहुंचा, पहले से घात लगाए दीपक ठाकुर, मुकेश चौहान उर्फ चीरा, अमन साहू उर्फ मशान और होरीलाल पटेल उर्फ बाती ने मिलकर उस पर हमला कर दिया। आरोपियों ने अवतार के गाल, कान और सीने में चाकू से ताबड़तोड़ वार किए, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।

इस पूरे मामले पर हमारी यह रिपोर्ट देखें:-

24 घंटे के भीतर पुलिस ने आरोपियों को पकड़ा

पुलिस ने वारदात के चश्मदीद गवाह विकास सिंह परमार से पूछताछ के आधार पर सबसे पहले आकाश मजुमदार उर्फ सोना को आदित्य नगर, दुर्ग से हिरासत में लिया। उसकी निशानदेही पर सिरसा गनियारी क्षेत्र से मुकेश चौहान उर्फ चीरा, अमन साहू उर्फ मशान और होरीलाल पटेल उर्फ बाती को गिरफ्तार किया गया।

पूछताछ में आरोपियों ने अपना जुर्म कबूल किया और बताया कि अवतार मरकाम के साथ उनकी पुरानी रंजिश थी। पहले अवतार ने मुकेश के साथ मारपीट की थी, फिर दीपक ठाकुर के भाई के साथ विवाद के दौरान उसने दीपक का पैर तोड़ दिया था। होरीलाल का दीपक से दोस्ती होने पर अवतार ने उसे भी मारा था। इसी के चलते इन सभी ने मिलकर उसकी हत्या की साजिश रची।

अवतार की बहन ने पुलिस पर लगाए गंभीर आरोप

अवतार मरकाम की बहन ने पुलिस पर लापरवाही के आरोप लगाए हैं। उसने कहा कि अवतार को पहले से जान से मारने की धमकी मिल रही थी, जिसे लेकर उसने मोहन नगर थाने में होली के दौरान आवेदन दिया था, लेकिन पुलिस ने उसकी शिकायत पर ध्यान नहीं दिया। अगर पुलिस ने सही समय पर कार्रवाई की होती, तो आज वह जिंदा होता।

इस पर एएसपी सुखनंदन राठौर ने कहा कि पुलिस को इस तरह की कोई जानकारी नहीं थी, लेकिन इस मामले की जांच की जाएगी।

गिरफ्तार किए गए आरोपी और उनका आपराधिक रिकॉर्ड

  1. आकाश मजुमदार उर्फ सोना (36 वर्ष) – निवासी प्रेम नगर, सिकोला भाठा, दुर्ग। इस पर मारपीट के 10 और आर्म्स एक्ट का 1 मामला दर्ज है।
  2. मुकेश चौहान उर्फ चीरा (22 वर्ष) – निवासी हनोदा रोड, दुर्ग। इस पर मारपीट के 7, आबकारी एक्ट 1, एनडीपीएस एक्ट 1 और 2 आर्म्स एक्ट समेत कुल 11 मामले दर्ज हैं।
  3. अमन साहू उर्फ मशान (25 वर्ष) – निवासी उरला, दुर्ग। इस पर मारपीट के 4, लूट के 1, चोरी के 1 और आर्म्स एक्ट के 1 मामले दर्ज हैं।
  4. होरीलाल पटेल उर्फ बाती (25 वर्ष) – निवासी सिकोला बस्ती, दुर्ग। इस पर मारपीट के 12 और जुआ एक्ट का 1 मामला दर्ज है।

मुख्य आरोपी अब भी फरार

हत्या के मुख्य आरोपी दीपक ठाकुर (27 वर्ष) की तलाश अभी जारी है। उसके खिलाफ अलग-अलग थानों में 15 मामले दर्ज हैं, जिनमें हत्या के प्रयास का 1, मारपीट के 10, आर्म्स एक्ट के 2, जुआ एक्ट का 1 और शासकीय कार्य में बाधा डालने का 1 मामला शामिल है।

पुलिस टीम उसकी गिरफ्तारी के लिए लगातार दबिश दे रही है।

Sarik_bharti_media_desk
Author: Sarik_bharti_media_desk

|विद्यार्थी कला-साहित्य और जीवन का|