आतंकी हमले में रायपुर के कारोबारी की हत्या: पत्नी और बच्चे घायल, 27 पर्यटकों की गई जान

Picture of Sarik_bharti_media_desk

Sarik_bharti_media_desk

SHARE:

बैसरन घाटी में शादी की सालगिरह मना रहे थे दिनेश मिरानिया, बच्चों के सामने मारी गई गोली

पहलगाम, जम्मू-कश्मीर।
जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग जिले की बैसरन घाटी मंगलवार को उस समय आतंक से दहल उठी, जब आतंकियों ने पर्यटकों पर अंधाधुंध गोलियां बरसाईं। इस हमले में छत्तीसगढ़ रायपुर के स्टील कारोबारी दिनेश मिरानिया (45) की मौके पर ही मौत हो गई। वे अपनी पत्नी नेहा मिरानिया, बेटे शौर्य और बेटी लक्षिता के साथ शादी की सालगिरह मनाने कश्मीर आए थे। इस बर्बर हमले में नेहा के चेहरे पर बारूद के छींटे पड़े, जिससे गहरा घाव हो गया है। दोनों बच्चे भी मामूली रूप से घायल हुए हैं और अत्यधिक सदमे में हैं।

हमला उस वक्त हुआ जब मिरानिया परिवार बैसरन घाटी में प्राकृतिक सौंदर्य का आनंद ले रहा था और फोटोग्राफी कर रहा था। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, हथियारों से लैस आतंकी अचानक घाटियों से निकले और नाम पूछकर पुरुषों को निशाना बनाना शुरू कर दिया। आतंकियों ने दिनेश को बच्चों और पत्नी के सामने गोली मारी, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई।

नेहा मिरानिया ने किसी तरह बच्चों को लेकर वहां से भागते हुए पास के सेना कैंप में शरण ली। उन्होंने ही सबसे पहले रायपुर स्थित रिश्तेदारों को इस त्रासदी की जानकारी दी।

हमले में चिरमिरी के 11 पर्यटक भी फंसे
इस हमले के दौरान छत्तीसगढ़ के चिरमिरी से आए 4 परिवारों के 11 लोग, जिनमें तीन बच्चे भी शामिल थे, हमले की चपेट में आने से बाल-बाल बचे। भू-स्खलन के कारण सड़क पर जाम लगा हुआ था, और उसी दौरान फायरिंग शुरू हुई। पर्यटकों में शिवांश जैन, हैप्पी वधावन, अरविंद अग्रवाल और कुलदीप स्थापक अपने परिवार के साथ वहां मौजूद थे। बताया गया कि कपड़ा व्यवसायी नजाकत अली की सूझबूझ से इन सभी को सुरक्षित बाहर निकाला गया।

राजनीतिक प्रतिक्रिया और प्रशासन की पहल


छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने इस आतंकी हमले की कड़ी निंदा की और मृतक दिनेश मिरानिया के परिवार के प्रति संवेदना जताई। उन्होंने कहा कि सरकार हर संभव मदद उपलब्ध कराएगी। वहीं पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और युवा कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष आकाश शर्मा ने केंद्र सरकार और खुफिया एजेंसियों की विफलता पर सवाल उठाए हैं।

घटना की जिम्मेदारी लश्कर-ए-तैयबा ने ली
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, हमले की जिम्मेदारी आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा ने ली है। घटना मंगलवार दोपहर करीब 2:45 बजे हुई, जब घाटी में सैकड़ों पर्यटक मौजूद थे। आतंकियों ने एक पर्यटक से नाम पूछा और फिर सिर में गोली मार दी। इसके बाद अंधाधुंध फायरिंग करते हुए फरार हो गए। सुरक्षा बलों ने इलाके को घेर लिया है और हेलिकॉप्टर से निगरानी की जा रही है।

हमले में अब तक 27 पर्यटकों की मौत की पुष्टि
मृतकों में कर्नाटक, महाराष्ट्र, यूपी, ओडिशा, तमिलनाडु सहित अन्य राज्यों और देशों के पर्यटक शामिल हैं। मृतकों में एक इटली और एक इजराइली पर्यटक भी है। स्थानीय नागरिक भी मारे गए हैं।

अनंतनाग और श्रीनगर पुलिस ने हेल्पलाइन नंबर जारी किए
पर्यटकों की सुरक्षा को देखते हुए अनंतनाग पुलिस ने हेल्पलाइन नंबर 9596777669, 01932225870 और वॉट्सऐप नंबर 9419051940 जारी किया है। वहीं श्रीनगर पुलिस के लिए इमरजेंसी नंबर 0194-2457543, 0194-2483651 और ADC आदिल फरीद का नंबर 7006058623 सार्वजनिक किया गया है।

दिनेश मिरानिया का अंतिम संस्कार रायपुर में
शोकाकुल परिवार मंगलवार रात ही जम्मू के लिए रवाना हो गया था। दिनेश मिरानिया का पार्थिव शरीर रायपुर लाया जा रहा है, जहां अंतिम संस्कार किया जाएगा। रायपुर में शोक की लहर दौड़ गई है।

भिलाई: बैकुंठधाम में समोसे बेच रहे युवक पर गरम तेल उड़ेलने की घटना, गंभीर रूप से झुलसा
Sarik_bharti_media_desk
Author: Sarik_bharti_media_desk

|विद्यार्थी कला-साहित्य और जीवन का|