रायपुर। राजधानी रायपुर में सोशल मीडिया पर वायरल हुए एक न्यूड पार्टी के पोस्टर ने हड़कंप मचा दिया है। इंस्टाग्राम पर @sinful_writer1 नाम के अकाउंट से यह पोस्टर जारी किया गया, जिसमें साफ तौर पर युवक-युवतियों को बिना कपड़ों के शामिल होने का न्योता दिया गया है। हालांकि पोस्टर में पार्टी की लोकेशन का कोई उल्लेख नहीं है।
स्थानीय लोगों ने इस पोस्टर पर नाराजगी जाहिर करते हुए कहा कि राजधानी में इस तरह के आयोजनों से अश्लीलता को बढ़ावा मिल रहा है, जो शहर की संस्कृति के खिलाफ है।
इसी बीच, सोशल मीडिया पर एक और पोस्टर वायरल हो रहा है, जिसमें “स्ट्रेंजर हाउस पार्टी (Stranger House Party)” का जिक्र है। बताया गया है कि यह पार्टी 21 सितंबर को अपरिचित क्लब द्वारा आयोजित की जा रही है। पोस्टर में यह भी उल्लेख किया गया है कि प्रतिभागियों को अपनी शराब स्वयं लेकर आना होगा।
इस पूरे मामले पर रायपुर एसएसपी लाल उमेद सिंह ने कहा कि पुलिस ने वायरल पोस्ट की जानकारी ली है और जांच शुरू कर दी गई है। उन्होंने स्पष्ट किया कि ऐसे आयोजनों की अनुमति किसी भी हाल में नहीं दी जाएगी। फिलहाल पुलिस तकनीकी स्तर पर इन पोस्टर्स की जांच कर रही है और आयोजकों के खिलाफ कार्रवाई की तैयारी की जा रही है।
शहर में इस घटना को लेकर लोगों में आक्रोश है और आम नागरिकों का कहना है कि रायपुर की शालीन संस्कृति के खिलाफ किसी भी तरह की गतिविधि बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

Author: Sarik_bharti_media_desk
|विद्यार्थी कला-साहित्य और जीवन का|