Shares of four companies of Adani group returned fast, these shares still continue to decline| अडाणी समूह की चार कंपनियों के शेयर में लौटी तेजी, इन शेयरों में अभी भी गिरावट जारी

अडाणी समूह- India TV Paisa
Photo:AP अडाणी समूह

अडाणी एंटरप्राइजेज और अडाणी पोर्ट्स समेत समूह की चार कंपनियों के शेयर शुक्रवार को तेजी के साथ बंद हुए। इससे पहले पिछले छह दिनों से अडाणी समूह की कंपनियों के शेयरों में तेज गिरावट हुई थी। अडाणी एंटरप्राइजेज का शेयर बीएसई पर 1.25 प्रतिशत की बढ़त के साथ 1,584.20 रुपये प्रति शेयर के भाव पर बंद हुआ। दिन के कारोबार में यह अपने एक साल के निचले स्तर 1,017.10 तक गिर गया था। अडाणी पोर्ट्स का शेयर वापसी करते हुए 7.98 फीसदी बढ़कर 498.85 रुपये प्रति शेयर के भाव पर पहुंच गया। दिन के कारोबार के दौरान यह 14.51 प्रतिशत तक की गिरावट के साथ अपने एक साल के निचले स्तर 394.95 रुपये पर पहुंच गया था। अंबुजा सीमेंट ने 6.03 प्रतिशत और एसीसी ने 4.39 प्रतिशत की तेजी दर्ज की। जियोजीत फाइनेंशियल सर्विसेज के शोध प्रमुख विनोद नायर ने कहा कि फ्रांसीसी बिजली कंपनी टोटलएनर्जीज का बयान आने के बाद बाजार में सकारात्मक धारणा बनने से अडाणी समूह के कुछ शेयरों में तेजी देखी गई।

इन कंपनियों के शेययर में गिरावट जारी 

हालांकि, अडाणी ट्रांसमिशन में 10 फीसदी, अडाणी ग्रीन एनर्जी में 10 फीसदी, अडाणी पावर में पांच फीसदी, अडाणी टोटल गैस में पांच फीसदी, अडाणी विल्मर में 4.99 फीसदी और एनडीटीवी में 4.98 फीसदी की गिरावट हुई। अमेरिकी कंपनी हिंडनबर्ग रिसर्च ने उद्योगपति गौतम अडाणी की अगुवाई वाले समूह पर ‘शेयरों में गड़बड़ी करने और लेखा धोखाधड़ी’ में शामिल होने का आरोप लगाया गया है। इसके बाद समूह की कंपनियों के शेयरों में लगातार गिराावट आ रही है। अडाणी समूह ने हिंडनबर्ग की रिपोर्ट में लगाए आरोपों को खारिज किया है। 

एसएंडपी ने परिदृश्य को नकारात्मक श्रेणी में डाला 

अमेरिकी रेटिंग एजेंसी एसएंडपी ग्लोबल रेटिंग्स ने शुक्रवार को अडाणी पोर्ट्स और अडाणी इलेक्ट्रिसटी की साख को बरकरार रखते हुए दोनों कंपनियों के परिदृश्य को स्थिर से नकारात्मक कर दिया। उल्लेखनीय है कि अमेरिका की वित्तीय शोध कंपनी हिंडनबर्ग रिसर्च ने अपनी रिपोर्ट में अडाणी समूह में कंपनी संचालन के स्तर पर काफी गड़बड़ी का आरोप लगाया है। इस रिपोर्ट के बाद समूह की कंपनियों के शेयरों में तीव्र गिरावट आई है। इसका असर समूह की कंपनियों के बॉन्ड की कीमतों और प्रतिफल भी पड़ा है। समूह ने सभी आरोपों को सिरे से नकारते हुए हिंडनबर्ग पर ‘बिना सोचे-विचारे’ काम करने का आरोप लगाया और उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की चेतावनी दी। समूह ने अपनी प्रमुख कंपनी अडाणी एंटरप्राइजेज के 20,000 करोड़ रुपये मूल्य के अनुवर्ती सार्वजनिक निर्गम (एफपीओ) को पूर्ण अभिदान मिलने के बाद भी वापस लेने का फैसला किया। 

Latest Business News

Source link