Shiva Sahu arrested:  छत्तीसगढ़ का महाठग शिवा साहू गिरफ्तार, आधा दर्जन साथियों को भी पुलिस ने दबोचा

arrested:  छत्तीसगढ़ का महाठग शिवा साहू को सरसिंवा पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। शिवा साहू पिछले 3 महीने से फरार चल रहा था। आरोपी शिवा साहू के साथ 6 अन्य आरोपी भी गिरफ्तार किए गए हैं। इनमें आरोपी सूर्यकांत साहू, रमेश साहू, दिनेश साहू, लक्ष्मीनारायण साहू, भागवत साहू भी गिरफ्तार किए गए हैं। सभी आरोपियों को रायपुर और बिलासपुर से गिरफ्तार किया गया है। बता दें कि शिवा साहू के ऊपर लगभग 2 करोड़ 26 लाख रुपए की ठगी का आरोप है।

शिवा साहू (रायकोना)

छत्तीसगढ़ के सारंगढ़-बिलाईगढ़ जिले के महाठग शिवा साहू को आखिरकार सरसिंवा पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। शिवा पिछले 3 महीने से पुलिस के साथ आंख मिचौली का खेल खेल रहा था।

रायकोना का किंग शिवा साहू

एक वक्त था जब छत्तीसगढ़ में अचानक से यह नाम सुर्खियों में छा गया था। शिवा साहू का ऐसा जलवा था कि लोगों की भीड़ उसके पीछे दौड़ती थी। सबसे चौंकाने वाली बात तो यह थी कि शिवा ने इतनी शोहरत सिर्फ 1 साल में कमाई थी। शिवा छत्तीसगढ़ के बिलाईगढ़-सारंगढ़ जिले के रायकोना का रहने वाला है। शिवा साहू के पिता बढ़ई का काम किया करते थे। कुछ महीनों तक शिवा ने अपने पिता के साथ काम भी किया। फिर अचानक उसके ऊपर दौलत की बारिश होने लगी।

इसे देखकर लोगों के दिमाग में सिर्फ एक ही सवाल था, आखिर कैसे? उसके पास मर्सिडीज, बीएमडब्ल्यू जैसी लग्जरी गाड़ी, जेसीबी और ट्रैक्टर ट्रॉली तक है। उसकी चमक-दमक देखर लोग उसे रोल मॉडल समझने लगे थे। उसकी करतूतों का खुलासा तब हुआ जब उसके खिलाफ थाने में एक शिकायत दर्ज की गई।

डबल करने का झांसा देकर ऐंठता था पैसे

शिवा साहू के खिलाफ कुछ लोगों ने छत्तीसगढ़ के सरसींवा थाने में शिकायत की थी कि उसने पैसे डबल करने नाम पर ठगी की है। शिकायत करने वालों ने शिवा ने कहा था कि वह 30 फीसदी ब्याज भी देगा। पैसे 8 महीने में डबल हो जाएंगे। उसने 4 लोगों से 2 करोड़ से ज्यादा की ठगी की थी। इसके बाद आरोपी शिवा को पुलिस ने पूछताछ के लिए थाने बुलाया था। इसके बाद लोगों की भीड़ ने थाने को घेर लिया था। नारेबाजी करते हुए लोग शिव को अपने साथ ले गए थे।   🌏

Shiva sahu

पूछताछ शुरू होने के बाद शिवा गांव से गायब हो गया। लोगों की शिकायत के बाद पुलिस ने शिवा सहित उसके साथियों पर केस दर्ज किया था। उस वक्त कुछ लोगों की गिरफ्तारी हुई थी तो कुछ फरार थे। बताते हैं कि ठग शिवा गाड़ियों के काफिले के साथ चलता था। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर भी वो गाड़ियों के साथ अपनी तस्वीरें शेयर किया करता था। इतना ही नहीं वह अपने दोस्तों को भी लग्जरी गाड़ी गिफ्ट करता था।


Discover more from Bharti Media Network

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Discover more from Bharti Media Network

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading