भिलाई|
श्री सद्गुरु कबीर संत समागम समारोह पर दो दिवसीय सत्संग एवं सात्विक यज्ञ आनंदी चौका आरती का आयोजन कबीर वाटिका केनाल रोड, खुर्सीपार में किया गया। महंत सुशीला साहेब, देवान संत गोमति साहेब धर्मनगर, दामाखेड़ा से संत वायपी येड़े, गोंदिया से महंत रूपकला साहेब ने अपनी मंडली के साथ भजनों के साथ के साथ प्रवचन दिया। इस अवसर में आमिन माता महिला मंडल हथखोज, खुर्सीपार, डबरापारा, कुरूद द्वारा सद्गुरु कबीर साहेब के ज्ञानवर्धक भजन प्रस्तुत किए गए। महंत सुशीला साहेब ने कहा कि हमें गृहस्थ आश्रम में रहकर अपने जीव के लिए गुरु बनाना है।
सभी को माया में रहते हुए सत्संग भजन के साथ गुरु के बताए रास्ते पर चलना है, तभी जीव का कल्याण होगा। वागपी रोड़े साहेब ने कहा कि मावन तन मिला है तो भक्ति से मुक्ति के उपाय करने चाहिए। महंत रूपकला साहेब ने भी विचार रखे। आयोजन में महंत रूपकला साहेब, तोषन साहेब, शीला, तारामती, हिरौंदी, बिसो, शकुंतला, इंदु, दीपिका श्रीवास्तव, राम दयाल पटेल सहित, समिति अध्यक्ष खेमचंद साहेब, हरिशचंद, दीपक, राजेन्द्र, विजय सहित बड़ी संख्या में कबीरपंथी उपस्थित रहे
Author: DEEPAK SHARMA
News creator, social media activist
Discover more from Bharti Media Network
Subscribe to get the latest posts sent to your email.