रायपुर . राजधानी रायपुर के मरीन ड्राइव तेलीबांधा के सामने स्थित एक कैफे में आज सुबह यानि सोमवार को आग लग गई सिप एंड बाइट कैफे में आग लगने से धुंआ बाहर आने लगा जिससे लोग में हड़कंप मच गया घटना की सूचना के बाद पुलिस और दमकल की गाड़ी मौके पर पहुंच गई घटना तेलीबांधा थाना क्षेत्र की है.
जानकारी के मुताबिक, तेलीबांधा तालाब के सामने सिप एंड बाइट कैफे में सोमवार सुबह आग लग गई कैफे से बाहर आ रहे धुंए को देखने के बाद लोगों ने इसकी जानकारी पुलिस को दी जिसके बाद मौके पर पुलिस और दमकल की एक बहन भी पहुंच गए आग लगने के कर्म का कोई खुलासा नहीं पाया गया है दमकच की बहन आग बुझाने में जुटी हुई है दुकान के ऊपर अस्पताल में आग लगने से हड़कंप मच गया है।
Shree Shankat Mochan Hanuman Mandir |Bhilai Sector 9 Hanuman Mandir #hanuman #mandir #hanumanjayanti
पूरी खबर को देखने के लिए लिंक को लाइक करें सब्सक्राइब करें????

Author: DEEPAK SHARMA
News creator, social media activist
Post Views: 91