Balodabazar News: थाना प्रभारी पर बर्बरता का आरोप, लात मारने से युवक के शरीर में फूटी शराब की बोतल — घायल का इलाज जारी

Author picture

SHARE:

बलौदाबाजार। कोतवाली पुलिस द्वारा नशे के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के दौरान एक गंभीर घटना सामने आई है। इस अभियान के दौरान बीती रात एक युवक हितेश्वर भट्ट घायल हो गया। बताया जा रहा है कि पुलिस कार्रवाई के दौरान उसके शरीर में रखी शराब की बोतल फूट गई, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। वर्तमान में उसका इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है, जहां उसकी स्थिति खतरे से बाहर बताई जा रही है।

आदिवासी युवक ने लगाया थाना प्रभारी पर लात मारने का आरोप

 

घायल युवक हितेश्वर भट्ट ने आरोप लगाया है कि वह रात करीब 9 बजे रिसदा रोड स्थित एक दुकान के पास सिगरेट पी रहा था। उसने बताया कि पैंट के पिछले हिस्से में उसने शराब की छोटी शीशी रखी थी। तभी कोतवाली थाना प्रभारी अजय झा अपनी टीम के साथ वहां पहुंचे। पुलिस को देखकर आसपास के लोग भागने लगे। इसी दौरान थाना प्रभारी ने उसके कमर के पीछे लात मारी, जिससे शीशी फूट गई और शरीर में कांच घुस गया। घायल हितेश्वर ने बताया कि उसके दोस्तों ने उसे जिला अस्पताल पहुंचाया, जहां 14 टांके लगे हैं। उसने थाना प्रभारी के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।

पुलिस का पक्ष — अभियान के दौरान हुआ हादसा

इस घटना पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अभिषेक सिंह ने कहा कि बलौदाबाजार पुलिस द्वारा नशे के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है। उसी दौरान कोतवाली पुलिस की टीम रिसदा रोड पर चेकिंग कर रही थी, जहां शराब पीने-पिलाने का काम हो रहा था। पुलिस को देखकर वहां मौजूद लोग भागने लगे। इसी बीच हितेश्वर भट्ट, जिसने अपने पैंट के पीछे शराब की बोतल रखी थी, गिर पड़ा या टकरा गया, जिससे बोतल फूट गई और उसे चोट लगी। फिलहाल उसका इलाज चल रहा है और वह खतरे से बाहर है। उन्होंने कहा कि पीड़ित की शिकायत मिलने पर जांच कर उचित कार्रवाई की जाएगी।

परिवार और कांग्रेस ने की कार्रवाई की मांग

घायल युवक की मां रानी भट्ट ने बताया कि उसका बेटा दुकान में खड़ा था, तभी पुलिस आई और बिना किसी कारण मारपीट करने लगी। उन्होंने कहा कि बेटे को काफी चोट आई है और वह अब प्रशासन से न्याय की मांग कर रही हैं।

इधर, जिला युवक कांग्रेस अध्यक्ष शैलेन्द्र बंजारे ने पुलिस पर आदिवासी युवक के साथ अत्याचार का आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि थाना प्रभारी ने अपनी दबंगई दिखाते हुए युवक को गंभीर चोट पहुंचाई है। कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने महत्मा गांधी के चित्र के साथ कोतवाली थाने पहुंचकर प्रदर्शन किया और थाना प्रभारी को हटाने की मांग को लेकर प्रशासन को ज्ञापन सौंपा

डॉक्टरों ने दी स्वास्थ्य स्थिति की जानकारी

सिविल सर्जन डॉ. अशोक वर्मा ने बताया कि हितेश्वर भट्ट के कमर के निचले हिस्से में चोट आई है और उसका इलाज जारी है। उन्होंने कहा कि घायल की हालत अब स्थिर और खतरे से बाहर है।

लगातार कार्रवाई के चलते थाना प्रभारी चर्चा में

जानकारी के अनुसार, बलौदाबाजार कोतवाली थाना प्रभारी अजय झा पहले भी कई कड़ी कार्रवाई कर चुके हैं। 10 जून आगजनी प्रकरण के बाद से वे लगातार सक्रिय हैं और नशे के खिलाफ अभियान को तेज कर रखा है। बताया जा रहा है कि जिस इलाके में यह घटना हुई, वहां अक्सर शराब की अवैध बिक्री और सेवन होता है, जिस पर पुलिस कार्रवाई कर रही थी।

फिलहाल यह मामला जांच के अधीन है। अब देखना यह होगा कि प्रशासन इस घटना पर क्या कदम उठाता है और पीड़ित युवक को कब तक न्याय मिलता है।

CG News: स्वामी आत्मानंद स्कूल में पीलिया का कहर — सातवीं की छात्रा की मौत, कई बच्चे बीमार, प्रशासन की लापरवाही पर उठे सवाल
Author:

सबसे ज्यादा पड़ गई