ट्रांसपोर्ट नगर में पुलिया की मरम्मत पूरी, ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन ने निभाई सामाजिक जिम्मेदारी,भारती मीडिया ने उठाया था मुद्दा

Picture of Sarik_bharti_media_desk

Sarik_bharti_media_desk

SHARE:

भिलाई। ट्रांसपोर्ट नगर स्थित तांदुला नहर पर बनी पुलिया की मरम्मत का कार्य सफलतापूर्वक पूरा हो गया है। यह कार्य भिलाई ट्रक ट्रेलर ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन ने अपने स्वयं के संसाधनों से संपन्न किया। लंबे समय से जर्जर हो चुकी इस पुलिया के कारण भारी वाहनों और स्थानीय निवासियों को आवागमन में कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा था।

स्थानीय मीडिया की सक्रियता से जागरूकता फैली

इस पुलिया की जर्जर स्थिति को “भारती मीडिया नेटवर्क” ने प्रमुखता से उठाया था। चैनल ने क्षेत्रवासियों की समस्याओं को उजागर किया, जिससे इस मुद्दे पर ध्यान आकर्षित हुआ और एसोसिएशन ने स्वयं आगे आकर मरम्मत कार्य करने का फैसला किया।

देखे हमारा विडियो:-

एसोसिएशन की सराहनीय पहल

भिलाई ट्रक ट्रेलर ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन के अध्यक्ष इंद्रजीत सिंह ने बताया कि भिलाई नगर निगम और छत्तीसगढ़ स्टेट इंडस्ट्रियल डेवलपमेंट कॉर्पोरेशन की ओर से मरम्मत कार्य में देरी हो रही थी, जिसके चलते एसोसिएशन ने यह ज़िम्मेदारी अपने कंधों पर ले ली। एसोसिएशन के पदाधिकारी और सदस्य प्रतिदिन सुबह 9:00 बजे से दोपहर 1:00 बजे तक और दोपहर 2:30 बजे से शाम 4:00 बजे तक कार्य में जुटे रहे।

बीएसपी प्रबंधन के साथ चर्चा

मरम्मत कार्य के अलावा, एसोसिएशन ने भिलाई स्टील प्लांट (BSP) प्रबंधन के साथ बोरिया गेट में पार्किंग सुविधा, वीटीएस (वाहन ट्रैकिंग सिस्टम) की कमी, सप्लाई गाड़ियों के लिए अलग गेट की व्यवस्था और भारी वाहनों के सुगम आवागमन को लेकर चर्चा की। बीएसपी प्रबंधन ने पार्किंग की समस्या के समाधान में सहयोग का आश्वासन दिया।

समाज के प्रति समर्पण का उदाहरण

एसोसिएशन के महासचिव मलकीत सिंह लल्लू ने भी संगठन की सामाजिक ज़िम्मेदारियों को निभाने में महत्वपूर्ण भूमिका अदा की। उन्होंने न केवल पुलिया मरम्मत में सहयोग दिया, बल्कि चालक सदस्यों के परिवारों को आर्थिक सहायता प्रदान करने जैसे सामाजिक कार्यों में भी सक्रिय भूमिका निभाई।

समाज के लिए प्रेरणास्रोत

भिलाई ट्रक ट्रेलर ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन का यह प्रयास सामाजिक सहयोग और सामूहिक जिम्मेदारी का उत्कृष्ट उदाहरण है। उनकी इस पहल से अन्य संगठनों को भी प्रेरणा मिलेगी कि वे अपने क्षेत्र में विकास और समाज कल्याण के लिए योगदान दें।

यह भी पढ़े:-
भिलाई में लूट की वारदात: पीएचई इंजीनियर की बेटी के गले पर चाकू रखकर सोने की ज्वेलरी लूटी
Sarik_bharti_media_desk
Author: Sarik_bharti_media_desk

|विद्यार्थी कला-साहित्य और जीवन का|