When LK Advani asked Musharraf for Dawood Ibrahim this was the condition of Parvez । जब लालकृष्ण आडवाणी ने मुशर्ऱफ से मांगा दाऊद इब्राहिम…ये हो गई थी परवेज की हालत

लालकृष्ण आडवाणी और मुशर्रफ (फाइल)- India TV Hindi
Image Source : INDIA TV
लालकृष्ण आडवाणी और मुशर्रफ (फाइल)

नई दिल्ली। पाकिस्तान के पूर्व राष्ट्रपति परवेज मुशर्रफ जब 2001 में प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेई के कार्यकाल में भारत दौरे पर आए थे तो उस वक्त तत्कालीन केंद्रीय गृहमंत्री लालकृष्ण आडवाणी से भी उनकी मुलाकात हुई थी। इस दौरान आडवाणी ने मुशर्ऱफ से कहा था कि वह दाऊद इब्राहिम को भारत को सौंप दें। मगर आडवाणी की यह बात सुनकर परवेज मुशर्रफ के चेहरे की रंगत ही उड़ गई थी। आइए आपको बताते हैं कि आडवाणी के इस सवाल का मुशर्रफ ने क्या जवाब दिया था?


 

दरअसल दाऊद इब्राहिम 1993 में मुंबई में हुए बम विस्फोटों का षडयंत्रकर्ता था। वह आज तक भारत की गिरफ्त में नहीं आया। कहा जाता है कि दाऊद ने पाकिस्तान में ही शरण ले रखी है। वर्ष 2001 में तत्कालीन केंद्रीय गृह मंत्री लालकृष्ण आडवाणी ने भारत दौरे पर आये पाकिस्तान के तत्कालीन राष्ट्रपति परवेज मुशर्रफ से इस वैश्विक आतंकवादी को सौंपने के लिए कहा था। आडवाणी ने 2011 में एक ब्लॉग पोस्ट में लिखा था, ‘‘दाऊद इब्राहिम का नाम सुनकर मुशर्रफ के चेहरे का रंग उड़ गया था और वह असहज हो गये थे। वह अपनी बेचैनी को बड़ी मुश्किल से छुपा पा रहे थे।’’ मुशर्रफ आगरा शिखर सम्मेलन में शामिल होने के लिए भारत आये हुए थे और इस दौरान आडवाणी ने मुशर्रफ से मुलाकात की थी।

लादेन के लिए एबटाबाद की ठिकाना मुशर्रफ के समय बना था

पूर्व गृह मंत्री आडवाणी ने यह भी बताया था कि अलकायदा सरगना ओसामा बिन लादेन के छावनी शहर एबटाबाद में स्थित ठिकाने को तब बनाया गया था जब मुशर्रफ का पाकिस्तान पर ‘‘पर्याप्त नियंत्रण था।’’ हालांकि मुशर्रफ ने इस बात का खंडन करते हुए कहा था कि दाऊद इब्राहिम उनके देश में नहीं है। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के वरिष्ठ नेता आडवाणी ने अपने ब्लॉग में लिखा था, ‘‘मुशर्रफ की बेचैनी साफ झलक रही थी और उन्होंने कहा था: ‘मिस्टर आडवाणी, मैं आपको दृढ़तापूर्वक बता दूं कि दाऊद इब्राहिम पाकिस्तान में नहीं है। आडवाणी ने लिखा था, ‘‘लेकिन ‘‘बैठक के दौरान मौजूद पाकिस्तानी अधिकारियों में से एक ने मुझसे बाद में कहा ‘‘हमारे राष्ट्रपति ने उस दिन दाऊद इब्राहिम के बारे में जो कहा वह सफेद झूठ था।

वैश्विक आतंकवादी है दाऊद

घटनाक्रम का जिक्र करते हुए आडवाणी ने लिखा था कि मुशर्रफ ने भारत और पाकिस्तान के बीच प्रत्यर्पण संधि संबंधी उनके सुझाव पर सकारात्मक प्रतिक्रिया दी थी। आडवाणी ने तब उनसे कहा ‘‘यदि आप मुंबई में 1993 में हुए बम विस्फोटों के मुख्य आरोपी दाऊद इब्राहिम को भारत को सौंप देते हैं तो इससे शांति प्रक्रिया में अहम सहयोग मिलेगा।’’ अमेरिका ने पिछले साल दाऊद इब्राहिम को एक ‘‘वैश्विक आतंकवादी’’ के रूप में नामित किया था। पाकिस्तान के पूर्व राष्ट्रपति और 1999 में करगिल युद्ध के मुख्य सूत्रधार रहे जनरल (सेवानिवृत्त) परवेज मुशर्रफ का रविवार को एक लाइलाज बीमारी से वर्षों तक जूझने के बाद दुबई के एक अस्पताल में निधन हो गया। वह 79 वर्ष के थे। मुशर्रफ पाकिस्तान में अपने खिलाफ आपराधिक आरोपों से बचने के लिए संयुक्त अरब अमीरात में स्व: निर्वासित जीवन व्यतीत कर रहे थे।

यह भी पढ़ें...

चीन से तनाव के बाद भारत आ रहीं कनाडा की विदेश मंत्री, पीएम जस्टिन ट्रुडो और जिनपिंग में हुई थी हाटटॉक

तवांग झड़प के बाद ड्रैगन पर भारत का सबसे बड़ा एक्शन, चीन के 230 से अधिक सट्टेबाजी और लोन एप होंगे बंद

Latest World News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Asia News in Hindi के लिए क्लिक करें विदेश सेक्‍शन

Source link


Discover more from Bharti Media Network

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Discover more from Bharti Media Network

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading