WPL 2024 Final Highlights: स्मृति मंधाना ने वो कर दिखाया, जो विराट कोहली नहीं कर सके, RCB बनी डब्ल्यूपीएल चैंपियन
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने दिल्ली कैपिटल्स को 8 विकेट से हराते हुए महिला प्रीमियर लीग का खिताब अपने नाम कर लिया है। इस तरह से स्मृति मंधाना ने अपनी कप्तानी में वो कर दिखाया, जो विराट कोहली नहीं कर सके थे। यह फ्रेंचाइजी का महिला और पुरुष दोनों ही कैटिगरी में पहला खिताब है।
नई दिल्ली: 2016 में विराट कोहली की कप्तानी में रॉयल चैलेंसजर्स बैंगलोर टीम इंडियन प्रीमियर लीग के खिताबी मुकाबले तक पहुंची थी, लेकिन सनराइजर्स हैदराबाद से हारकर उसका सपना टूट गया था। हालांकि, अब स्मृति मंधाना ने महिला टीम को WPL का खिताब जितवाते हुए इतिहास रच दिया। साथ ही उन्होंने बैंगलोर के करोड़ों फैंस का दिल खुश कर दिया, जो फ्रेंचाइजी से ट्रॉफी की उम्मीद लगाए वर्षों से सपोर्ट कर रहे थे। रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने दिल्ली कैपिटल्स को दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में हराते हुए अपना पहला खिताब जीता। इस तरह से दिल्ली टीम का लगातार दूसरी बार चैंपियन बनने का सपना चूर-चूर हो गया।
स्मृति मंधाना और सोफी डिवाइन ने बैंगलोर को दी शानदार शुरुआत
छोटे लक्ष्य का पीछा करने उतरी रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को जबरदस्त शुरुआत मिली। कप्तान स्मृति मंधाना और सोफी डिवाइन ने दिल्ली के गेंदबाजों पर धीरे-धीरे प्रेशर बनाना शुरू किया। कुछ ही देर में सोफी ने चौके और छक्का उड़ाते हुए फील्ड खोली तो स्मृति मंधाना ने समझबूझ से आगे बढ़ने का फैसला किया। हालांकि 9वें आवेर की पहली गेंद पर शिखा पांडे ने डिवाइन को LBW करते हुए दिल्ली को पहला विकेट दिलाया।
एलिस पेरी ने ऑरेंज कैप के मामले में लैनिंग को छोड़ा पीछे
इसके बाद एलिस पेरी मैदान पर उतरीं और उन्होंने कप्तान के साथ मिलकर स्कोर को आगे बढ़ाया। दूसरी ओर, दिल्ली की गेंदबाज डॉट से प्रेशर बना रही थीं तो मिन्नु मणि को शॉट खेलने के चक्कर में कप्तान मंधाना अरुंधति को कैच थमा बैठीं। वह 39 गेंदों में 3 चौके के दम पर 31 रन ठोके। इस दौरान पेरी ने ऑरेंज कैप की दौड़ में विपक्षी कप्तान लैनिंग को पीछे छोड़ते हुए हासिल कर लिया। यहां से एलिस और ऋचा ने टीम को कोई झटका नहीं लगने दिया।
शेफाली वर्मा और मेग लैनिंग ने दी जबरदस्त शुरुआत
इससे पहले दिल्ली कैपिटल्स महिला टीम की कप्तान मेग लैनिंग ने महिला प्रीमियर लीग (डब्ल्यूपीएल) फाइनल में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (आरसीबी) के खिलाफ टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने का फैसला किया। दोनों टीम ने पिछले मैच की अंतिम एकादश में कोई बदलाव नहीं किया। शुरुआती 6 ओवरों में शेफाली वर्मा और मेग लैनिंग ने जबरदस्त शुरुआत दी। दोनों ने 6 ओवरों में ही टीम को 61 रनों तक पहुंचा दिया। इस दौरान चौथे ओवर में रेणुका सिंह को 19, एलिस पेरी को 5वें ओवर में 11 रन, सोफी डिवाइन को छठे ओवर में 9 रन पड़े। यहां तक दिल्ली के लिए सब कुछ ठीक था। शेफाली 21 गेंदों में 42 और लैनिंग 15 गेंदों में 17 रन बनाकर खेल रही थीं।
8वें ओवर में मोलिनेक्स ने किए 4 गेंदों में 3 शिकार, पलट गया पासा
7वां ओवर जॉर्जिया ने किया, जबकि इसके बाद सोफी मोलिनेक्स मोर्चा संभाला और 4 गेंदों में 3 विकेट झटकते हुए पूरे खेल का रूप-रंग ही बदल दिया। उन्होंने पहले शेफाली वर्मा को 44 रनों पर सीमा रेखा के पास वारेहम के हाथों कैच कराया तो तीसरी और चौथी गेंद पर जेमिमा रोड्रिग्स और कैपसे को क्लीन बोल्ड करते हुए दिल्ल का स्कोर 0/64 से 3/64 कर दिया। यहां से जो प्रेशर बना तो दिल्ली कैपिटल्स आखिरी दम तक उबर नहीं पाई
फिर आया श्रेयंका पाटिल का तूफान11वें ओवर में बैंगलोर की गोल्डन हैंड कही जाने वाली श्रेयंका पाटिल ने एक बलखाती गेंद पर कप्तान मेग लैनिंग को LBW किया। लैनिंग ने यहां DRS लिया, लेकिन वह स्टंप के आगे पकड़ी गईं। इस तरह दिल्ली की एक और उम्मीद ने दम तोड़ा तो 14वें ओवर में आशा शोभना ने काप्प और जेस जॉनसन को क्रमश: 8 और 3 रन पर चलता किया तो स्कोर 90 रन के अंदर 6 विकेट हो गया। श्रेयंका ने इसके बाद 3 शिकार किए। उनके खाते में मिन्नू मणि (5), जबकि आखिरी ओवर में अरुंधति रेड्डी (10) और तानिया भाटिया (0) को आउट किया, वहीं राधा यादव 12 रन पर रन आउट हुईं।
Author: bhartimedianetwork
Discover more from Bharti Media Network
Subscribe to get the latest posts sent to your email.