BHIAL- दुर्ग जिले से हैरान कर देने वाली खबर सामने आई है । जहां लव ट्रायंगल के चक्कर में युवक का मर्डर हो गया है। लड़की ने दूसरे प्रेमी के साथ मिलकर आधी रात को पहले प्रेमी को लाठी डंडों से इतना मार खिलाया की उसकी मौके पर ही मौत हो गई । वहीं पुलिस ने लड़की सहित पांच सदिग्धो को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है ।
लड़की ने दूसरे प्रेमी के साथ मिलकर आधी रात को पहले प्रेमी को लाठी डंडों से इतना मार खिलाया की उसकी मौके पर ही मौत हो गई
जानकारी के मुताबिक दुर्ग एएसपी अभिषेक झा ने बताया कि घटना पदनाभपुर थाना क्षेत्र सिविल लाइन का है जहां एक लड़की और एक लड़का चेतन साहू पहले से ही रहते थे वही दोनों की मां पुलिस विभाग में है जहां चेतन लड़की से प्यार करता था । इसी बीच लड़की की मां का ट्रांसफर सरगुजा में हो जाता है इसके बाद लड़की अपनी मां के साथ रहने चली जाती है लेकिन चेतन का प्यार लड़की के लिए कम नहीं होता है। वही लड़की सरगुजा जाने के बाद लोकेश साहू नाम के लड़के से प्यार करने लगती है और चेतन का लगातार उसे फोन आता है जिसे लड़की परेशान हो जाती है
वही 24 दिसंबर को लड़की अपनी मां के साथ दुर्ग आई हुई थी । जब यह बात चेतन को पता चलता है तो वह उसे मिलने के लिए बोलता है और परेशान करता है और यह बात लड़की अपने दूसरे प्रेमी यानी लोकेश साहू को बता देती है इसके बाद लोकेश के कहने पर लड़की ने चेतन को पुलिस लाइन सिविल के पास अपने घर के पास मिलने के लिए बुलाती है । जिससे चेतन मिलने चला जाता है और लड़की का दूसरा बॉयफ्रेंड लोकेश साहू और उसके दोस्त मिलकर उसे लाठियां और डंडे से पीट पीट कर उसे मौत के घाट उतार देता है जिससे उसके मौके पर ही मौत हो जाती है
इस वारदात के बाद पदनाभपुर पुलिस के अधिकारी को सूचना मिलती है जिसे वह मौके पर पहुंचकर । लाश को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया जाता है और पुलिस रात में ही पांच संदेहियों को हिरासत में लेकर मुख्य आरोपी लोकेश साहू घटना के बाद से फरार है जिसकी तलाश पुलिस कर रही है ।
दुर्ग एएसपी अभिषेक झा ने बताया कि वारदात के बाद पुलिस आरोपी की पहचान के लिए सीसीटीवी फुटेज को खंगाल रही है । जहां मुख्य आरोपी की तो पहचान कर ली गई है । लेकिन इस वारदात में और कौन-कौन शामिल है अभी उनकी पहचान करने में जुटी हुई है वही लड़की को भी थाने बुलाया गया है ।
Author: DEEPAK SHARMA
News creator, social media activist
Discover more from Bharti Media Network
Subscribe to get the latest posts sent to your email.