महिला मित्र से मिलने निकले युवक की सड़क पर नृशंस हत्या, पुलिस के हत्थे चढ़े तीन संदिग्ध

Picture of Sarik_bharti_media_desk

Sarik_bharti_media_desk

SHARE:

भिलाई। उतई थाना क्षेत्र में बीती रात एक युवक की बेरहमी से हत्या कर दी गई। मृतक की पहचान 20 वर्षीय राजकुमार यादव के रूप में हुई है, जो मूलतः ओडिशा का रहने वाला था और अपने माता-पिता के साथ पिछले 15 वर्षों से बाड़ी में रह रहा था।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, राजकुमार यादव चंद्राकर कृषि फॉर्म में काम करता था। गुरुवार रात वह स्कूटी से डुंडेरा जाने के लिए निकला था, जहां उसकी एक महिला मित्र रहती थी। परिजनों के अनुसार, राजकुमार बिना किसी को बताए घर से निकला था और देर रात तक वापस नहीं लौटा।

शुक्रवार सुबह परिजनों ने उसकी तलाश शुरू की तो उन्हें पता चला कि घायल अवस्था में उसे उतई स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया था, जहां से हालत गंभीर होने पर जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। इलाज के दौरान शुक्रवार सुबह उसकी मौत हो गई।

पुलिस की प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि राजकुमार पर डुंडेरा-मोरिद मार्ग पर धारदार हथियार से हमला किया गया। उसके सीने, पेट और जांघ में गंभीर चोट के निशान पाए गए। वारदात में स्कार्पियो सवार 4 से 5 लोगों के शामिल होने की आशंका जताई जा रही है।

पुलिस ने इस मामले में तीन संदिग्धों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है। साथ ही घटनास्थल के आसपास के सीसीटीवी फुटेज भी खंगाले जा रहे हैं। पुलिस का कहना है कि जल्द ही आरोपियों की पहचान कर मामले का खुलासा किया जाएगा।

मृतक के पिता किशोरी लाल यादव ने बताया कि उनका बेटा रोज शाम को घूमने जाता था और आमतौर पर रात 10 से 10:30 बजे तक घर लौट आता था। घटना के वक्त वह अपनी महिला मित्र से मिलने के लिए निकला था।

फिलहाल उतई पुलिस मामले की गंभीरता से जांच कर रही है।

जामुल पुलिस ने चोरी के मामले में दो आरोपियों को किया गिरफ्तार, चोरी किया गया सीसीटीवी कैमरा बरामद
Sarik_bharti_media_desk
Author: Sarik_bharti_media_desk

|विद्यार्थी कला-साहित्य और जीवन का|