अभिषेक सिंह ठाकुर
भानुप्रतापपुर। प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत अंदरूनी क्षेत्रों में सड़क व पूल-पुलिया निर्माण का कार्य कराया जा रहा है। नक्सल प्रभावित व संवेदनशील इलाका होने के चलते निर्माण कार्यों में जमकर भ्रष्टाचार जारी है। बड़ेझाडकट्टा से रामपुर तक बनाई गई सड़क फ़ाइनल होने से पहले ही उखड़ने लगी है।
कुछ माह पूर्व एस्क्यूएम विजीट के दौरान सड़क की खराब गुणवत्ता देख इंजीनियर व ठेकेदार को जमकर फटकार लगाई थी। जिसके बाद ठेकेदार ने रामपुर बस्ती के समीप कुछ किलोमीटर की सड़क को दुबारा डामरीकरण किया लेकिन बाकी की सड़क अब भी जस की तस पड़ी हुई है। इसी तरह कोयलीबेड़ा से पनीडोबीर तक बन रही सड़क में बिना मिट्टी मुरुम का काम किये सड़क पर गिट्टी डाल दी गयी है और डामरीकरण करने की तैयारी है। सूत्रों की मानें तो विभाग को इस बात की पूरी खबर है लेकिन कोई भी कार्यवाही करने की बजाय ठेकेदार को पूरा संरक्षण दिया जा रहा है और इसकी एवज में मोटी कमीशन ली जा रही है।