आमजनो को चाकू लहरा कर फैला रहा था दहशत…आरोपी से एक धारदार चाकू जप्त

थाना सुपेला/03.10.2023

 सुपेला पुलिस की असामाजिक तत्वो के विरूद्ध लगातार कार्यवाही
 धारदार हथियार लेकर गुण्डागर्दी करने वाला आदतन बदमाश गिरफ्तार
 आमजनो को चाकू लहरा कर फैला रहा था दहशत
 आरोपी से एक धारदार चाकू जप्त
—00—
ज्ञात हो कि दिनांक 03.10.2023 के दोपहर सूचना मिली कि एक व्यक्ति शासकीय स्कूल के पीछे पांच रास्ता सुपेला के पास आम जगह में धारदार हथियार चाकू लेकर आने-जाने वाले लोगो को डरा धमका रहा है।
पुलिस अधीक्षक महोदय दुर्ग, श्री शलभ कुमार सिन्हा के निर्देश पर एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर, श्री संजय ध्रुव तथा नगर पुलिस अधीक्षक भिलाई नगर, श्री विश्वदीपक त्रिपाठी के मार्गदर्शन में आदतन बदमाशो पर सतत् निगाह रखते हुए अपराधियो के विरूद्ध कड़ी कार्यवाही करने के निर्देश प्राप्त है। दिनांक 03.10.2023 को मुखबीर द्वारा सूचना मिली कि एक व्यक्ति शासकीय स्कूल के पीछे पांच रास्ता सुपेला के पास धारदार चाकू लेकर आने-जाने वाले लोगो को डरा धमका रहा है। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची जहां आरोपी प्रदीप ताम्रकार उर्फ बबलू पिता स्व. जग्गू ताम्रकार उम्र 35 साल निवासी सुभाष चैक वर्मा इंजीनियरिंग के पास सुपेला को घेराबंदी कर पकड़ा गया। आरोपी के कब्जे से एक लोहे का धारदार चाकू जप्त किया गया। आरोपी प्रदीप ताम्रकार उर्फ बबलू को दिनांक 03.10.2023 को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड में भेजा गया। आरोपी आदतन अपराधी है। आरोपी के विरूद्ध थाना सुपेला में कई अपराध दर्ज है।
इस महत्वपूर्ण कार्यवाही में निरीक्षक दुर्गेश कुमार शर्मा थाना प्रभारी थाना सुपेला, उनि मनीष बाजपेयी, आर. श्यामजी मिश्रा, रवि कुमार का विशेष योगदान रहा।

अप. क्र. 813/2023
धारा 25, 27 आर्म्स एक्ट
जप्ती- धारदार हथियार चाक
आरोपी – प्रदीप ताम्रकार उर्फ बबलू पिता स्व. जग्गू ताम्रकार उम्र 35 साल निवासी सुभाष चैक वर्मा इंजीनियरिंग के पास सुपेला