थाना प्रभारी ममता अली शर्मा ने बताया कि आरोपी क्षेत्र में दहशत का माहौल बनाना चाह रहे थे। इसलिए उनका सिर मुंडवा कर जुलूस निकाला गया। इससे लोगों के बीच उनका आतंक और भय कम हुआ है। साथ ही लोग उनसे डरेंगे नहीं। साथी उन्होंने आरोपियों को पैदल घूमा कर लोगों के बीच संदेश दिया कि जो भी अपराध करेगा पुलिस उसे नहीं छोड़ेगी।
थाना प्रभारी ममता अली शर्मा ने बताया कि प्रार्थी और आरोपी दोस्त थे और शराब पीने को लेकर विवाद हुआ था और आरोपियों ने हर्ष को कटर मारकर घायल कर दिया था। इस घटना को अंजाम देने के बाद वे जगदलपुर में जाकर छिप गए थे जहां से उन्हें कल गिरफ्तार कर भिलाई लाया गया। उन्होंने बताया कि आरोपियों पर बीएनएस की धाराओं के तहत कार्रवाई की गई है।
भिलाई में गणेश पंडाल के पास शराब पीने को लेकर हुए झगड़े में कटर चलाने वाले आरोपियों को वैशाली नगर पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने दोनों आरोपियों का बुधवार को जुलूस निकाला। जुलूस के दौरान आरोपी कान पकड़कर “कटर चलाना पाप है, पुलिस हमारा बाप है” कहते हुए चलते रहे।
तीन दिन पहले परदेशी चौक स्थित गणेश पंडाल के पास कटर चलाने वाले आरोपियों का वैशालीनगर पुलिस ने जुलूस निकाला। इस दौरान आरोपी संजू यादव और् यूसूफ खान दोनों ने कान पकड़कर अपने किए की माफी मांगी। आरोपियों को देखने सड़क के लिए सड़क किनारे लोगों का मजमा लगा रहा। इन आरोपियों पर पहले भी कई मामले दर्ज है।
नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक कर हमारे यूट्यूब चैनल पर विशेष खबर देखिए.. 👇👇