भानुप्रतापपुर। प्राथमिक में स्वास्थ्य केंद्र कोरर में स्टाफ समय पर नहीं पहुँचने की लगातार शिकायत मिल रही थी। इसको लेकर सोमवार को कर जायजा लिया। अस्पताल खुलने का समय 10 बजे है। इसमें कई स्टाफ निर्धारित समय में नहीं पहुँचे थे।
प्रातः 10 बजे पहुँचे तो स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारी आरएमए धनंजय साहू मरीज देख रहे थे। मरीजों का पर्ची बना रहे थे। कुछ मरीज दवाई लेने के लिए प्रतीक्षा कर रहे थे। केंवटिनटोला
से आए मरीज तुलसीराम उइके ने बताया कमर दर्द है डॉक्टर को दिखा दिया हूं। आधे घंटे से लेने के लिए खड़ा हूँ। चेम्बर में कोई नहीं है। मुंगवाल से गोकुल जैन ने बताया आंख में चोट आई है देखने वाला कोई नहीं है। कनेचुर से आये शुभम यादव भी हाथ मे चोट का ड्रेसिंग कराने आए ड्रेशर भी समय नहीं आए थे। आरएमए गजेंद्र सिन्हा भी अपने चेम्बर में नहीं थे मरीजों की लाइन लगी हुई थी। इस प्रकार कोरर अस्पताल में स्टाफ समय पर नहीं आने से मरीज रोज परेशान हो रहे है।
आधे घंटे बाद पहुँचे कर्मचारी
अस्पताल में फार्मासिस्ट, ड्रेशर आधे घंटे बाद यानी साढ़े 10 बजे पहुँचे। नेत्र सहायक नहीं पहुँचे थे। आरएमए गजेंद्र सिन्हा पहुँचे और बताया खुद बीमार है दूसरे जगह दवाई के लिए गए थे। इस प्रकार कोरर अस्पताल में स्टाफ समय पर नहीं आने की शिकायत लगातार आ रही हैं। स्टाफ को प्रभारी द्वारा फोन कर बुलाने के बाद पहुँचे।
अस्पताल में पीने का पानी नहीं
अस्पताल परिसर में दान में मिली वाटर फिल्टर खराब पड़ा हुआ है। यहाँ आने वाले मरीजों को साफ पानी भी नहीं मिल पा रहा है। देखरेख के अभाव में वाटर फिल्टर का मरम्मत नहीं हो रहा है। इसका खामियाजा मरीज भोग रहे है।
स्वास्थ्य केंद्र प्रभारी आरएमए धनंजय साहू ने बताया कर्मचारी आ रहे है। रोज समय पर आते है, आज ही देर हुई है। वाटर फिल्टर को सुधार कराया जाएगा।