अभिषेक सिंह ठाकुर
भानुप्रतापपुर। जनपद पंचायत भानुप्रतापपुर के बाबू भुनेश्वर पटनायक की लगातार अभद्र व्यवहार के मामले में लगातार पिछले 4 साल से शिकायत की जा रही है। पर मामला जनपद पंचायत में ही रफादफा कर दिया जाता है।
पिछले दिनों सलिहापारा के पड़ोसियों ने थाने में शिकायत किया। इसके बाद बाबु को हटाकर दुर्गुकोंदल जनपद पंचायत में भेजा गया था। एक तरफा रिलीव भी किया गया। इसके बाद बाबु भानुप्रतापपुर जनपद पंचायत से हटना नहीं चाहते और नेताओं से अपना जैक लगाना शुरू कर दिया। वही भानुप्रतापपुर जनपद पंचायत के उपाध्यक्ष सुनाराम तेता और कुछ जनपद सदस्य जिला पंचायत पहुँच गए और ऐसे कृत्य करने वाले बाबु भुनेश्वर पटनायक का यथावत रखने की मांग किया जा रहा है। ऐसे बाबु को यथावत रखने की मांग से फजीहत हो रही है।
बाबु में सरकारी आवास की बाड़ी में किया कब्जा
कांकेर रोड़ के सलिहापारा में जनपद पंचायत के सरकारी आवास में रहते हुए आवास के बाड़ी में ही अवैध रूप से कब्जा कर मकान बना लिया और निवास कर रहे हैं। और सरकारी आवास की खाली कर दिया है। इसकी लगातार शिकायत के बाद भी अवैध कब्जा नहीं हटाया जा रहा है। जिससे बाबु का हौसला बुलंद है।
जनपद पंचायत सीईओ आरएस भास्कर ने बताया सरकारी आवास के बाड़ी में अवैध अतिक्रमण को खाली करने के लिए लगातार पटनायक तीन बार नोटिस जारी किया गया है। इसके बाद भी कब्जा खाली नहीं करते है तो राजस्व विभाग के माध्यम से कब्जा हटवाया जाएगा।