अभिषेक सिंह ठाकुर
बंद कमरे में कलेक्टर ने डॉ. नाग को लगाई फटकार
भानुप्रतापपुर। भानुप्रतापपुर ब्लॉक व आसपास के क्षेत्रों में सबसे बड़े सरकारी अस्पताल के रूप में देखे जाते हैं पर समय में डॉक्टर हाथ खड़े कर देते हैं व कार्यालयीन समय में डॉक्टर हॉस्पिटल में डॉक्टर उपस्थित नहीं रहते हैं इसके बीएमओ व डॉक्टरों को कई बार जिला कलेक्टर व स्थानीय विधायक फटकार भी लगा चुकी हैं उसके बाद भी डॉक्टरों द्वारा लापरवाही बाराती जा रही हैं। बुधवार को शासकीय हॉस्पिटल के डॉक्टर एस एस नाग कार्यालयीन समय में भानुप्रतापपुर के समीप रानवाही के देवदहरा में शासकीय वाहन से पंहुच कर शराब का लुप्त उठा रहे हैं। इधर भानुप्रतापपुर क्षेत्र के विभिन्न गांवों से आये मरीज डॉक्टरों के कमी के कारण परेशान हो रहे हैं। इस युग में डॉक्टरों को भगवान माना जाता हैं लेकिन भानुप्रतापपुर शासकीय अस्पताल के डॉक्टर ड्यूटी के समय में दारू पार्टी करने में व्यस्त हैं।
भानुप्रतापपुर का सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र दिनों दिन बद से बदतर होते जा रहा हैं हालात सरकारी अस्पताल में ना इमरजेंसी लाइट की सुविधा होती है ना वहां रखे जनरेटर काम आते हैं। जब मरीजों को रिफर किया जाता है तो कभी गाड़ी में डीजल नहीं होते तो कभी ड्राइवर नहीं होते उनके पास, साथ ही हॉस्पिटल परिसर मे स्वच्छता के प्रति भी भरी लापरवाही देखी जाती है। कार्यालयीन समय में कई डॉक्टर हॉस्पिटल से नदार्थ रहते हैं। जिसकी भी जांच किया जाना चाइये।
बंद कमरा में कलेक्टर ने लगाई फटकार
कार्यालयीन समय में डॉ. एसएस नाग हॉस्पिटल से भानुप्रतापपुर के समीप देवदहरा में जाकर शराब सेवन कर रहे थे। जिसकी शिकायत जिला कलेक्टर व खंड चिकित्सा अधिकारी से किया गया। बुधवार को ही जिला कलेक्टर शासकीय हॉस्पिटल का निरीक्षण करने पंहुचे और कलेक्टर ने डॉ. एसएस नाग को कमरे का दरवाजा बंद कर जमकर फटकार लगाई। जिला चिकित्सा अधिकारी अविनाश खरे ने भी जांच कर कार्रवाई करने की बात कही है।