तारांदुल में बालिका दिवस पर कार्यक्रम आयोजित, बालिकाओं का किया सम्मान

अभिषेक सिंह ठाकुर

भानुप्रतापपुर। तारंदुल में बालिका दिवस मनाया गया। बुधवार को ग्राम पंचायत तरान्दुल में ब्लॉक स्तरीय राष्ट्रीय बालिका दिवस कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ नारे के साथ रैली निकालकर लोगों में जागरूकता लाने हेतु प्रेरित किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत में परियोजना अधिकारी ममता सुखदेव के द्वारा राष्ट्रीय बालिका दिवस मनाने के उद्देश्य के बारे में जानकारी दी गई तथा किशोरी बालिकाओं के स्वास्थ्य एवं पोषण आहार, बीच में स्कूल छोड़ने,किशोरा अवस्था में होने वाले शारीरिक मानसिक परिवर्तन के बारे में जानकारी दी गई ग्रामीण चिकित्सा सहायक डॉक्टर नवीन पाण्डेय द्वारा किशोरी बालिकाओं को एनीमिया, कुपोषण, व्यक्तिगत स्वच्छता तथा बाल विवाह भ्रूण हत्या एवं मासिक धर्म में अनियमितता ,आयरन गोली का सेवन करने आदि के संबंध में विस्तार से जानकारी दिया गया।
सेक्टर पर्यवेक्षक अनसूईया साहू द्वारा किशोरी बालिकाओं को विभिन्न क्षेत्रों में आगे आने एवं एक लक्ष्य निर्धारित कर भविष्य में आगे बढ़ते रहने का और स्वास्थ्य के प्रति अपने व अपने परिवार का, समुदाय का, स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता लाने में सहयोग प्रदान करने हेतु प्रेरित किया गया। कोरर पर्यवेक्षक सीता कुरैशी द्वारा सेनेटरी नैपकिन का उपयोग करने नशामुक्ति की जानकारी दी गई। छात्रावास अधीक्षिका रेखा द्वारा गुड टच बैड टच के बारे में जानकारी दी गई ।साथ ही इस कार्यक्रम में बालिकाओं को पुरस्कार वितरण किया गया, तथा सेनेटरी पेड का वितरण किया गया एवं गुब्बारे एवं मेहंदी लगाकर बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ,बेटी भी है घर शान शिक्षा पोषण दे एक समान आदि संदेश दिया गया।
इस पूरे कार्यक्रम में स्वास्थ्य विभाग से निर्मला दर्रो, सीएचओ करूणा दर्रो, कार्यकर्ता रामशिला, हीरामणि पाल, केशरी साहू, इंदिरा साहू, अनीता नाग, रुक्मणी, श्यामवती, आदेश, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता सहायिका पस्थित थे।