दहेज पताड़ना से परेशान नवविवाहिता ने मौत को गले लगाया

भिलाई। दहेज के लिए ससुराल वाले कर रहे थे प्रताड़ित नवविवाहिता ने मिट्टी तेल डाल कर मौत को गले लगा लिया और अपने पीछे एक नवजात बच्ची छोड़ गई।

15 मार्च की रात खुद पर मिट्टी का तेल डालकर नवविवाहिता ने आत्महत्या करने की कोशिश की वह करीब 90% जली हुई अवस्था में सेक्टर 9 हॉस्पिटल में भर्ती कराई गई थी जिसके बाद उसकी मृत्यु हो गई

न्यायिक मजिस्ट्रेट ने नवविवाहिता मृत्यु के पूर्व कथन लिया जिसमें जिसमें उसने ससुराल वाले के खिलाफ दहेज ना लाने की बात पर मारपीट करना बताते हुए उसे बेटी हुई इस बात पर ससुराल वालों का प्रताड़ित करना और बढ़ गया आए दिन मारपीट होना बताया

जिससे परेशान होकर पीड़िता पूनम गुप्ता ने मिट्टी का तेल डालकर 15 मार्च को आत्महत्या की कोशिश की जिसे सेक्टर 9 हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था जहां 23 मार्च को उसकी मौत हो गई।

मामला छावनी थाना क्षेत्र का है  पुलिस ने उसके पति, सास, ससुर, जेठ, जेठानी और ननंद के खिलाफ दहेज हत्या की धारा के तहत मामला दर्ज किया है मिली जानकारी के मुताबिक केनाबांध बौरीपारा अंबिकापुर जिला सरगुजा निवासी अशोक कुमार गुप्ता की बेटी पूनम गुप्ता की शादी महात्मा गांधी नगर कैंप-2 निवासी अनिल कुमार गुप्ता से 1 वर्ष पूर्व हुई थी। पूनम गुप्ता ने 15 मार्च की रात को आत्मदाह कर लिया था। एसडीएम ने पूनम का मरणासन्न कथन लिया। जिसके तहत कार्यवाही की जा रही है।

पूनम के पिता अशोक कुमार गुप्ता, दादी विमला देवी, बहन आरती गुप्ता और रिश्तेदार त्रिभुवन गुप्ता का बयान लिया। जिसमें उन्होंने पूनम के पति अनिल कुमार गुप्ता, ससुर उमाशंकर गुप्ता, सास शैल कुमार गुप्ता, जेठ संजय कुमार गुप्ता, जेठानी शालिनी गुप्ता और ननंद ज्योति गुप्ता पर दहेज के लिए प्रताड़ित करने का आरोप लगाया।

साथ ही उन्होंने पुलिस को बताया कि पूनम ने एक फरवरी 2023 को एक बेटी को जन्म दिया। जिसके बाद आरोपितों ने उसे और और अधिक प्रताड़ित करना शुरू कर दिया था जिससे तंग आकर उसने ऐसा गंभीर कदम उठाया।

मृतका के मृत्यु पूर्व कथन और मायके वालों के बयान के आधार पर पुलिस ने आरोपितों के विरुद्ध मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।


Discover more from Bharti Media Network

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Discover more from Bharti Media Network

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading