दुर्ग पुलिस ने 18 घंटे में पकड़े 268 वारंटी:17 थाना प्रभारी और 100 जवानों की टीम बनाकर एसपी ने चलाया था अभियान

दुर्ग एसपी शलभ कुमार सिन्हा ने फरार चल रहे वारंटियों की गिरफ्तारी के लिए एक विशेष अभियान चलाया। एसपी के निर्देश पर चलाए गए इस अभियान में 17 थाना प्रभारी और 100 से अधिक बल को मिलाकर 25 टीमें तैयार की गई थीं। इन टीमों ने रात दिन एक करके 18 घंटे के अंदर 268 वारंटियों को गिरफ्तार किया है। सबसे अधिक 45 वारंटी सुपेला थाना की टीम ने पकड़े।

Video देखने के लिए लिंक पर जाए: https://youtu.be/lpvZxSA59qs

पुलिस अधीक्षक शलभ सिन्हा ने बताया कि उनके द्वारा सभी अधिकारियों को फरार वारंटियों को गिरफ्तार करने निर्देश दिए गए थे। उन्होंने 25 अलग-अलग टीमों का गठन कराया था। इन टीमों ने 5 अगस्त की रात 9 बजे से गश्त शुरू की। साथ ही साथ समस्त थाना एवम चौकी प्रभारी के द्वारा रात 9 बजे से अभियान चलाया गया। इसमें कुल 268 वारंटियों को गिरफ्तार किया गया।

कांबिंग गश्त में पुलिस अधिकारियों एवं कर्मचारियों के द्वारा रात 9 बजे से लगातार बिना सोए, बरसते पानी में वारंटियों द्वारा पैदा किए गए व्यवधान से भी जूझते हुए लंबे समय से फरार वारंटियों को पकड़ने में सफलता पाई।

18 घंटे लगातार चले इस अभियान में कई नामचीन बारों में पुलिस ने चेकिंग की। वहां से कई वारंटी पकड़े गए। इससे पूरे शहर में हड़कंप मच गया। पुलिस ने खुद बताया कि इस पूरी गश्त के दौरान उनके अधिकारियों के पास लगातार फोन आते रहे, लेकिन किसी की भी सिफारिश नहीं चली। इस दौरान निगरानी बदमाश, गुंडा बदमाशों की भी सरप्राइस चेकिंग की गई और उन्हें किसी भी अपराध में शामिल ना होने की हिदायत देकर छोड़ दिया गया।