पीडिता को शादी का झांसा देकर जबरदस्ती शारीरिक व अप्राकृतिक यौन संबंध बनाकर जान से मारने का दिया था धमकी…

  • थाना मोहन नगर पुलिस की कार्यवाही ।
  • ब्लातकार का आरोपी मनीष शर्मा नागपुर महाराष्ट्र से गिरफ्तार

  • पीडिता को शादी का झांसा देकर जबरदस्ती शारीरिक व अप्राकृतिक यौन संबंध बनाकर जान से मारने का दिया था धमकी
  • आरोपी को भेजा गया न्यायिक रिमाण्ड में ।

श्रीमान् शलभ कुमार सिन्हा (भा.पु.से.) पुलिस अधीक्षक महोदय दुर्ग के निर्देशन में श्री संजय ध्रुव (रापुसे) अति. पुलिस अधीक्षक महोदय (शहर) दुर्ग एवं श्री बैंकर वैभव रमण लाल (भा.पु.से.) नगर पुलिस अधीक्षक महोदय दुर्ग, के मार्गदर्शन में एवं थाना प्रभारी मोहन नगर के नेतृत्व में बढ़ते महिला संबंधित गंभीर अपराधो पर अंकुश लगाने लगातार त्वरित कार्यवाही की जा रही है। इसी क्रम में दिनांक 08/05/2023 को प्रार्थिया थाना उपस्थित आकर लिखित आवेदन पेश कर रिपोर्ट दर्ज करायी कि मनीष शर्मा पिता रामनरेश शर्मा उम्र 37 वर्ष पता ए-24 बलराम नगर भिंड रोड गोले का मंदिर, थाना गोले का मंदिर जिला ग्वालियर म0प्र0 द्वारा दिनांक घटना 13.09.2022 से 03.05.2023 के मध्य पीडिता को शादी का झांसा देकर जबरदस्ती शारीरिक एवं अप्राकृतिक यौन संबंध बनाया है व जान से मारने की धमकी दिया है। प्रार्थिया की रिपोर्ट पर आरोपी के विरूद्र सदर धारा 376 (2) (N),377,506 भादवि का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। मामले को अत्यंत गंभीरता से लेते हुए थाने से टीम बनाकर आरोपी की पता साजी किया जा रहा था जो लगातार फरार था कि दिनांक 02.03.2023 को आरोपी मनीष शर्मा की गिरफ्तारी हेतु टीम नागपुर महाराष्ट्र रवाना किया गया। टीम द्वारा आरोपी की पतासाजी कर पकड़ा गया आरोपी को दिनांक 02.06.2023 को गिरफ्तार किया जाकर माननीय न्यायालय दुर्ग पेश कर न्यायिक रिमाण्ड में भेजा गया है।

उक्त कार्यवाही में निरीक्षक विपिन रंगारी थाना प्रभारी मोहन नगर, उप निरीक्षक उमा ठाकुर, प्रधान आरक्षक मनीष कुमार अग्निहोत्री एवं नवीन यादव की सराहनीय भूमिका रहीं।

आरोपी का नाम:

मनीष शर्मा पिता रामनरेश शर्मा उम्र 37 वर्ष पता ए-24 बलराम नगर भिंड रोड गोले का मंदिर, थाना गोले का मंदिर जिला ग्वालियर म0प्र0


Discover more from Bharti Media Network

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Discover more from Bharti Media Network

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading