आई एम जॉन जेनी प्लीज कॉल मी”
दुर्ग। प्लेबॉय बनाने का झांसा देकर लोगों से ठगी करने वाले प्रेमी युगल जोड़े सहित पांच लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है यह सभी आरोपी कोलकाता के रहने वाले हैं मिली जानकारी के मुताबिक 70 वर्षीय एक बुजुर्ग ने एफ आई आर दर्ज कराई थी कि यह गिरोह प्लेबॉय बनाने का झांसा देकर बुजुर्ग से 11 लाख रुपए की ठगी की है जिसके बाद बुजुर्ग ने इस गिरोह के खिलाफ पद्मनाभ पुर थाना क्षेत्र में रिपोर्ट दर्ज कराई है।
दुर्ग एसपी डॉ अभिषेक पल्लव ने जानकारी देते हुए बताया कि यह जोड़ा शादी करने ही वाला था जिससे चंद घंटे पहले ही दुर्व पुलिस ने इन्हें हिरासत में ले लिया। इस गिरोह ने अभी तक अलग-अलग राज्यों से 1 हजार से अधिक लोगों को अपने ठगी का शिकार बनाया है
प्रेमी युगल जोड़े सहित दुर्ग पुलिस ने पांचों आरोपियों को कोलकाता से गिरफ्तार किया है। मिली जानकारी के अनुसार यह गिरोह पहले लोगों को मैसेज भेजते थे जिसमें लिखा होता था “आई एम जॉन जेनी प्लीज कॉल मी”
दुर्ग के 70 वर्षीय बुजुर्ग ने बताया कि पहले उसे एक मैसेज आया जिसमें लिखा हुआ था आई एम जी प्लीज कॉल मी जिसके बाद बुजुर्ग ने कॉल किया। प्रेमी युगल जोड़े ने बुजुर्ग से डेटिंग के लिए लड़कियां उपलब्ध कराने का झांसा दिया और उसके बाद रजिस्ट्रेशन कराने के लिए 2149 रुपए ले लिए उसके बाद आईडी बनाने के नाम पर करीब 4 हजार रुपए और ले लिए इसके बाद भी बुजुर्ग को ना ही लड़की का नंबर मिला और ना ही लड़की जिसके बाद बुजुर्ग ने अपने पैसे वापस लेना चाहा। जोड़े ने उसे सिल्वर कार्ड गोल्ड कार्ड और फिर ग्रीन कार्ड बनाने का प्रलोभन दिया। इस प्रलोभन में फंसकर बुजुर्ग ने 11 लाख रुपए खो दिए।
दुर्ग पुलिस ने मामला दर्ज कर नंबर ट्रेस किया जिसके बाद नंबर का लोकेशन कोलकाता का होना मिला। लोकेशन की हेल्प से पुलिस ने प्रेमी युगल जोड़े को गिरफ्तार कर लिया। प्रेमी युगल जोड़े ने पुलिस को बताया कि जब उन्होंने बुजुर्ग को मैसेज भेजा तब उसने कॉल किया और प्लेबय बनने के लिए उत्सुकता जाहिर की जिसका उन्होंने फायदा उठाया और बुजुर्ग से पैसे लिए।