रायपुर..आचार संहिता लगने के कारण छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मंडल की तरफ से आयोजित होने वाली सभी भर्ती परीक्षाओं में तकरीबन 90 दिनों का ब्रेक लग गया हैं। यूं कहें तो भर्ती परीक्षा की तैयारियां कर रहे कैंडिडेट्स की चांदी हो गई हैं। मतलब और भी ज्यादा अच्छे से तैयारी करने के लिए समय मिल गया हैं।
बता दें कि, व्यापम द्वारा अब 4 जून के बाद मत्स्य निरीक्षक, छात्रावास अधीक्षक, पुलिस विभाग और उच्च शिक्षा विभाग में भृत्य, चौकीदार, स्वीपर समेत अन्य पदों के लिए भर्ती परीक्षा आयोजित की जाएगी। इससे पहले भी विधानसभा चुनाव के कारण नवंबर-दिसंबर में भर्ती परीक्षा नहीं हुई। बाद में नई सरकार गठन के बाद जनवरी में भी भर्ती परीक्षाएं नहीं हो सकी।
वहीं, फरवरी में प्रत्येक रविवार को भर्ती परीक्षा ली गई। इसके बाद फिर से आचार संहिता के चलते विराम लग गया हैं। भर्ती परीक्षाओं के लिए आवेदन प्रक्रिया यथावत जारी रहेगी। मई के आखिरी सप्ताह के बाद से जून और जुलाई में व्यापमं से लगातार परीक्षाएं होंगी। इसमें प्रवेश, पात्रता और भर्ती परीक्षाएं शामिल हैं।