भिलाई निगम को 585 करोड़ रूपये का बजट पेश हुआ | बजट के दौरान हुआ बवाल

गुरुवार को भिलाई निगम के बजट पर चर्चा हुई |

महापौर नीरज पाल ने बजट को लेकर पूछे गए
सवालों का जवाब दिया| उन्होंने 585.48 करोड़
रुपए वार्षिक आय और 620.51 लाख वार्षिक
व्यय होने का अनुमान पेश किया| इस प्रकार
97.90 करोड़ के लाभ का बजट पेश किया
है| बजट पास होने के बाद अब उसे शासन को
भेजा जाएगा| मेयर नीरज पाल ने 5 मार्च को
सामान्य सभा में अपने कार्यकाल का तीसरा
बजट प्रस्तुत किया था |

MLA रिकेश सेन

इसी के साथ ही उन्होंने पहली बार ऐसी पहल
की कि बजट पेश करने के बाद बजट पर सार्थक
चर्चा हो सके, इसके लिए बजट की कॉपी सभी
पार्षदों को बांटी और पढ़ने के लिए दो दिन का
पर्याप्त समय दिया दो दिन बाद 7 मार्च गुरूवार
को सामान्य सभा की स्थगित बैठक 1 बजे से
शुरू हुई जिसमें दो घंटे तक विपक्ष और पक्ष के
पार्षदों ने सार्थक चर्चा की |

महापौर नीरज पाल

लेकिन कुछ देर भाजपा और कांग्रेस पार्षद
आपस में भिड़े गए| इसके बाद बहुमत के आधार
पर बजट पास कर दिया गया| सभापति गिरवर
बंटी साडू ने बजट पास कर अन्य दिन चर्चा करने
का फैसला लिया है| पार्षद जलंधर ने सवाल
उठाया कि तेल्हा नाला का काम वर्षों बाद चालू
हुआ था| उसे भी फिर से क्यों बंद कर दिया गया
है लेकिन उन्हें कोई जवाब नहीं मिला |

निगम में बहस के दौरान