मुकाबले के अपने अंतिम मैच में भिलाई इंडियंस और अबूझमाड़ टाइगर्स की जीत

 

रायपुर : छत्तीसगढ़ क्रिकेट काउंसिल और वीर स्पोर्ट्स क्लब के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित छत्तीसगढ़ प्रीमियर लीग CPL-T20 के अंतर्गत आज बारहवें दिन शहीद वीर नारायण सिंह अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम नवा रायपुर में 4 टीमों ने अपने अंतिम मुकाबले खेले। छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी खेलकूद प्रकोष्ठ एवं आयोजन समिति के अध्यक्ष प्रवीण जैन ने जानकारी देते हुए बतलाया कि पहला मैच एचटीसी भिलाई इंडियंस और सरगुजा लाइंस के मध्य खेला गया। भिलाई इंडियंस ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करते हुए सरगुजा लॉयन को 20 ओवर में 9 विकेटों पर मात्र 81 रनों पर रोक दिया। जिसमें सूर्यांश ने सबसे ज्यादा 38 रन बनाए। एचटीसी भिलाई की ओर से शौकत और ब्रजेश ने तीन-तीन विकेट हासिल किए। भिलाई इंडियंस ने 14 ओवरों में 4 विकेट से यह मैच जीत लिया। शौकत की बेहतरीन गेंदबाजी के लिए उन्हें मैन ऑफ द मैच चुना गया।

दिन का दूसरा दूसरे मैच एथेना अबूझमाड़ टाइगर्स और सीवी रमन नया रायपुर चैलेंजर्स के मध्य खेला गया। पहले बल्लेबाजी करते हुए अबूझमाड़ ने 20 ओवरों में 8 विकेट के नुकसान पर 164 रन बनाएं जिसमें मनीष 45 और श्रेयस ने 39 रन बनाए। नया रायपुर की ओर से समेस देव ने चार विकेट प्राप्त किए। जवाब में नया रायपुर 20 ओवर में 9 विकेट पर 113 रन ही बना सकी। अबूझमाड़ की ओर से सोनल और अमन को 3-3 विकेट मिले। अमन मैन ऑफ द मैच चुना गए।