दुर्ग, । राज्य शासन के महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा संचालित मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना अंतर्गत आज जिलेे के विभिन्न 07 स्थानों पर विवाह कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें 265 जोड़े परिणय सूत्र में बंधे। नव दम्पत्तियों को आशीर्वाद देने सांसद श्री विजय बघेल, विधायक श्री ललित चन्द्राकर, श्री गजेन्द्र यादव, श्री डोमन लाल कोर्सेवाड़ा एवं श्री रिकेश सेन तथा स्थानीय जनप्रतिनिधि कार्यक्रम स्थल वैवाहिक मंडप में पहुंचे।
स्कूल मैदान कोलिहापुरी में आयोजित कार्यक्रम में 55 जोडे़, विवेकानंद सभागार दुर्ग में 34 जोड़े, खण्डेलवाल भवन वैशाली नगर भिलाई में 32 जोड़े, सतनाम भवन भिलाई-3 नगर निगम कार्यालय के पास आयोजित कार्यक्रम में 20 जोड़े, रिक्रियेशन क्लब नंदिनी नगर अहिवारा में 72 जोड़े, दौलत वाटिका जामगांव एम में आयोजित कार्यक्रम में 15 जोड़े तथा खुबचंद बघेल सामुदायिक भवन पाटन में आयोजित कार्यक्रम में 40 जोड़े परिणय सूत्र में बंधे। संपूर्ण विवाह वैदिक रीति-रिवाज एवं अनुष्ठानों के साथ गायत्री समाज के द्वारा संपन्न किया गया। विवाह उपरान्त सभी जोड़ों को प्रमाण पत्र दिया गया। इसके अलावा उपहार के रूप में चांदनी का मंगलसूत्र एवं बीछिया, संपूर्ण श्रृंगार सामग्री, कपड़े, सूटकेश एवं हाथ घड़ी इत्यादि वर-वधु को दिये गये। शासन की ओर से प्रत्येक जोड़े को कन्या के नाम से 35 हजार रूपए की राशि का चेक अतिथियों ने अपने करकमलों से प्रदान किये। कन्या विवाह से लाभान्वित सभी जोड़ों के परिजनों ने हर्षपूर्वक वैवाहिक गतिविधियों में अपनी भागीदारी निभाई। कन्या विवाह में उपस्थित अतिथियों द्वारा प्रशंसा व्यक्त करते हुए मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना की सराहना की गई। आयोजन में सांसद-विधायकों के अलावा जिला प्रशासन के अधिकारी और महिला एवं बाल विकास विभाग के अधिकारी एवं कर्मचारी भी सम्मिलित हुए।
उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना का मुख्य उद्देश्य गरीब परिवारों को होने वाली आर्थिक परेशानियों को दूर करना, शादी के मौके पर फिजूल खर्ची को रोकना और सामुदायिक विवाह के आयोजन से सामाजिक स्थिति में सुधार लाना है।
Author: Priyanshu Vishwakarma
News creater, social activist,
Discover more from Bharti Media Network
Subscribe to get the latest posts sent to your email.