विभाग ठेकेदार पर मेहरबान,पढ़िये पूरी खबर..अभिषेक सिंह ठाकुर की रिपोर्ट
भानुप्रतापपुर। भानुप्रतापपुर से सटे ग्राम नारायणपुर स्कूल में मुख्यमंत्री जतन योजना के तहत बनाये जा रहे निर्माण कार्य भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ रही हैं।ग्रामीणों ने आरोप लगाया है कि घटिया और बेहद ही स्तरहीन कार्य किया गया है।ठेकेदार के द्वारा इस तरह से घटिया सामग्री स्तेमाल कर शासन के रुपयों को बंदरबाट किया जा रहा हैं।
ग्राम पंचायत नारायणपुर के सरकारी स्कूल में मरम्मत और जीर्णोद्धार कार्य के लिये प्रशासन ने 8 से दस लाख रुपये स्वीकृत किये हैं। जिसका देखरेख आरईएस विभाग कर रहा हैं। जानकारी मिली है कि स्कूल मरम्मत के लिए कुछ प्रतिशत राशि जारी की गई है जिसके तहत यह कार्य किया गया है लेकिन ठेकेदार ने बेहद ही स्तरहीन कार्य किया है। इसके जांच के लिए अनुविभागीय अधिकारी को शिकायत भी किया गया है।
मालूम हो कि प्रदेश के स्कूलों को बेहतर और आकर्षक बनाने व विद्यार्थियों को बेहतर माहौल देने के लिए सरकार ने मुख्यमंत्री स्कूल जतन योजना शुरू की है। इस योजना के तहत