लॉरेंस बिश्नोई ने वीडियो कॉल पर पाकिस्तानी गैंगस्टर को दी ईद की बधाई, हंगामे के बाद आई गुजरात जेल प्रशासन की सफाई |

फिलहाल लॉरेंस साबरमती जेल में बंद है और तमाम एजेंसियां जांच कर रही हैं. लॉरेंस बिश्नोई को 200 करोड़ के ड्रग मामले में गुजरात एटीएस ने रिमांड पर लिया.था और तब से उसे साबरमती जेल में रखा गया है. |

लॉरेंस बिश्नोई

गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ, जिसमें वो अपने एक दोस्त को ईद की बधाई दे रहा था. वीडियो को लेकर पुलिस ने कहा कि ये वीडियो साबरमती जेल का नहीं है| जिस तरह से यह वीडियो वायरल हुआ है कई सवाल खड़े हो गए हैं | गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई साबरमती जेल में बंद है और उसे खास सुरक्षा वाली कोठारी में रखा गया है, बड़ी बात यह है वहां मोबाइल फोन कैसे पहुंचा |

ईद की मुबारकबाद देते वीडियो वायरल

शिरोमणि अकाली दल के नेता विक्रम सिंह मजीठिया मैं इस पोस्ट को X पर पोस्ट कर सवाल उठाए थे उन्होंने लिखा था कि लॉरेंस ने पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला की हत्या की और अब पाकिस्तान के गैंगस्टर शहजाद भट्टी को ईद मुबारक कहा है  | किसी से पता चलता है कि वह जेल में रहते हुए भी कितना आजाद है |

पुलिस में साबरमती जेल का वीडियो होने से किया इनकार

वीडियो वायरल होने के बाद साबरमती जेल और गुजरात पुलिस पर भी सवाल खड़े हो गए हैं | गुजरात पुलिस की पहले कोई प्रतिक्रिया नहीं दी गई,दोपहर में साबरमती जेल के डीएसपी ने बताया कि यह साबरमती जेल का वीडियो नहीं है यह वीडियो AI जेनरेटेड भी हो सकता है | साल में तीन बार ईद होती है यह कहना मुश्किल है यह कौन सी ईद का वीडियो है |