अभिषेक सिंह ठाकुर
*खेल-कूद शरीर और मन में ताजगी लाती हैं : डॉ. रश्मि सिंह*
भानुप्रतापपुर/ शासकीय महर्षि वाल्मीकि स्नातकोत्तर महाविद्यालय भानुप्रतापपुर में 21 दिसंबर से तीन दिवसीय वार्षिक उत्सव का शुभारंभ माँ सरस्वती की पूजार्चना कर किया गया। इस तीन दिवसीय वार्षिकोत्सव के पहले दिन में विभिन्न खेल-कूद का आयोजन किया गया है।
शुभारंभ अवसर के मुख्यातिथि प्राचार्य डॉ. रश्मि सिंह ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि महाविद्यालय में इस तरह के कलात्मक और सृजनात्मक कार्यक्रम का आयोजन होते रहना चाहिए। इससे बच्चों में विकास होता है।खेल-कूद शरीर और मन में ताजगी लाता है। इनसे मांसपेशियां सुगठित हो जाती हैं।मन की ऊब मिटाने और चित्त में प्रसन्नता लाने के लिए खेलों की जितनी भूमिका है उतनी शायद अन्य किसी चीज की नहीं। यही कारण है कि अलग- अलग समाज और देश में विभिन्न प्रकार के खेलों को पर्याप्त महत्त्व दिया जाता है। महाविद्यालय में वार्षिक
खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन इसी मकसद से किया जाता है। अंत मे उन्होंने छात्रों के सर्वांगीण विकास में खेलों के महत्व पर जोर दिया।
विभिन्न खेलों का आयोजन हुआ
बालक वर्ग क्रिकेट का फाइनल मैच एमएससी और बीए(जेएमसी) टीम के मध्यम खेला गया है। जिसमें एमएससी की टीम ने पत्रकारिता के टीम को हराकर फाइनल मैच को अपने नाम किया है। इस एक दिवसीय खेल में 100 दौड़, 400 मीटर रिले दौड़, लंगड़ी दौड़, जलेबी दौड़, टेटांगी दौड़, गोली चम्मच दौड़, बोरा दौड़ सहित और भी अन्य खेलों का आयोजन किया गया। जिसमें महाविद्यालय के विद्यार्थी बढ़चढ़ हिस्सा लिया।
इस मौके पर महाविद्यालय के वरिष्ठ प्राध्यापक श्यामानंद डेहरिया, छात्रसंघ प्रभारी रमेश कुमार दर्रो, आईक्यूएसी समन्यवक रितेश कुमार नाग, डॉ नसीम मोहम्मद मंसूरी, केके प्रधान, क्रीड़ा प्रभारी सुषमा चालकी, महिला प्रकोष्ठ के संयोजक नंदिनी कश्यप, स्नेहा रितेश नाग, उपासना निषाद, आस्था शर्मा, योगेश्वरी कोसमा,
मुकेश कुमार डहरवाल, श्रीदाम ढाली, योगेश यादव, डीके बांधे, जीवन साहू, रमाकांत रजक, ईश्वर सिन्हा, टुपेश कोसमा, निशा तिवारी, दिव्या जैन सहित महाविद्यालय के समस्त प्राध्यापक, अधिकारी-कर्मचारी एवं बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं उपस्थित थे।
Author: bhartimedianetwork
Discover more from Bharti Media Network
Subscribe to get the latest posts sent to your email.