अभिषेक सिंह ठाकुर
भानुप्रतापपुर। हायर सेकंडरी स्कूल सेलेगांव का सात दिवसीय विशेष शिविर आवासपारा सेलेगांव में नशा मुक्ति के लिए युवा थीम पर आयोजित है।
बौद्धिक चर्चा के पंचम दिवस हमर लक्ष्य के तहत बीईओ एसएस कोमरे द्वारा जनपद प्राथमिक शाला सेलेगांव आवास पर प्राथमिक शाला सेलेगांव शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला सेलेगांव एवं हायर सेकेंडरी स्कूल के समस्त विद्यार्थियों को एचएमटी यानी हेल्थ, मैनेजमेंट एंड टाइम को ध्यान में रखते हुए पढ़ाई पर फोकस करते हुए प्रत्येक दिवस तीन प्रश्न से पांच प्रश्न लिखकर लिखकर याद करने की बात कही तथा कार्यक्रम में उपस्थित बच्चों को आगामी वार्षिक परीक्षा की तैयारी के लिए मेला मड़ई आदि में घूमने को कम करने व मोबाइल का उपयोग जरूरत पड़ने पर ही करने की बात कही। आगे इन्होंने कहा कि प्रति दिवस 4 से 5 घंटे नियमित पढ़ाई करना चाहिए। इन्होंने आगे कहा कि किसी भी कार्य को करने के लिए सबसे पहले लक्ष्य निर्धारित कर उसी के अनुरूप कठोर परिश्रम करने से सफलता अवश्य प्राप्त होती है। साथ ही साथ सोशल मीडिया के उपयोग को कम करने व परीक्षा के समय तक उससे दूर रहने की बात भी कही गई राष्ट्रीय सेवा योजना के श्रम सेवकों को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि इस कैंप में सीखे हुए अनुशासन को अपने जीवन में लागू करने की बात करें हर कार्य को पूरी मेहनत व लगन से
बौद्धिक चर्चा में भानुप्रतापपुर राष्ट्रीय सेवा योजना निकाय के कार्यक्रम अधिकारी श्री भागीरथी नायक एवं के एल कटेंद्र ने एनएसएस के दिनचर्या का पालन करते हुए बड़े अधिकारी बनने व राज्य के टॉप टेन में स्थान बनाने राष्ट्रीय सेवा योजना के अनुशासन को महत्व दिया। अनुशासित होकर ही समाज सेवा, अच्छे नागरिक, सेवा भावना, व्यवहारिकता, नैतिकता आदि के गुणों का विकास होता है अंत में कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे शासकीय प्राथमिक शाला आवासपारा के प्रधानाध्यापक नारायण सिंह भुआर्य ने बच्चों को संबोधित करते हुए कहा कि मेरी सेवाएं कुछ महीने ही बचा है चालीस वर्ष की सेवाएं इसी ग्राम में की है।
कार्यक्रम को सफल बनाने में सुमन ठाकुर, प्रमिला कोरेटी, पुकेशवर साहू, बरसन राम, साहू, श्रीमती इंदु बघेल, दिलीप साहू, जागृति ध्रुव, गायत्री भुआर्य, लीना दुग्गा समस्त स्कूली बच्चे एवं समस्त ग्रामवासी उपस्थित थे।