दुर्ग। सफाई कर्मियों की हड़ताल को भाजपा पार्षदो ने दिया समर्थन, शहर में मच्छरों की भरमार नेता प्रतिपक्ष अजय वर्मा ने महापौर विधायक से पूछा क्या इसके लिए भी कलेक्टर से करेंगे फरियाद ???
कांग्रेस शासित नगर निगम के 40 माह के कार्यकाल में शहर का हाल बेहाल है सफाई कर्मी हड़ताल पर है और शहर में गंदगी पसरी है जनता मच्छरों से परेशान है किंतु निगम जम्मेदार मौन है, इससे कुपित हड़ताली सफाई कर्मचारियों को समर्थन देने पहुचे नेता प्रतिपक्ष अजय वर्मा पूर्व सभापति दिनेश देवांगन सहित भाजपा पार्षदो ने महापौर धीरज बाकलीवाल व एमआईसी मेंबरो पूछा है कि क्या इसके लिए भी कलेक्टर महोदय से फरियाद करेंगे? निगम कार्यालय के सामने हड़ताल पर बैठें सफाई कर्मियों को भाजपा की ओर से समर्थन देते हुए वरिष्ठ पार्षद चंद्रशेखर चंद्राकर, गायत्री साहू ,काशीराम कोसरे, देवनारायण चंद्राकर ,नरेंद्र बंजारे,नरेश तेजवानी, ओम प्रकाश सेन ,मनीष साहू ,अजीत वैद्य ,चमेली साहू ,लीना दिनेश देवांगन, शशि द्वारका साहू ,पुष्पा गुलाब वर्मा ,हेमा शर्मा, कुमारी साहू,राकेश साहू,जग्गी शर्मा,गुलाब वर्मा, उमेश यादव आदि पार्षदों ने संयुक्त रूप से जारी बयान में कहा कि यह शहर का दुर्भाग्य है की निगम में महापौर धीरज बाकलीवाल व उनके शहरी सरकार को कामकाज सम्हाले तीन साल से अधिक का समय गुजर गया है, लेकिन ईन तीन वर्षों में वे अपने कल्पनाशीलता से एक भी कोई नई योजना शरू कर पाए है । और जनता की समस्या जानने वार्डो कि भ्रमण करने के बजाय पूरा समय दुर्ग विधायक अरुण वोरा के परिक्रमा गुजार दिया जिसका नतीजा शहर में पसरी गंदगियां व मच्छरों की आतंक है जिसे जनता भुगत रही है।
नेता प्रतिपक्ष अजय वर्मा व भाजपा पार्षदो ने निगम के सफाई कर्मियों द्वारा बार बार हड़ताल में जाने पर कहा कि शहर की हर छोटे बड़े योजनाओं पर अपनी उपलब्धियों का तमगा लगाने वाले विधायक वोरा का विफलता का नतीजा जो अपनी ही सरकार पर दबाव बनाने के बजाय हड़ताली कर्मियों के बीच जाकर केवल झूठा आश्वशन देकर उन्हें गुमराह करते है भाजपा पार्षदो ने महापौर द्वारा कांग्रेसी पार्षदो के साथमुलभुत समस्यायों व विभिन्न मांगों के निराकरण के लिए कलेक्टर महोदय को ज्ञापन दिए जाने पर आड़े हाथों लेते हुए कहा कि अधिकांश समस्यायों का निराकरण की जिम्मेदारी खुद महापौर व सत्तापक्ष की है लेकिन जिस प्रकार आनन फानन में सत्तासीन जिम्मेदार मेयर व एम आई सी सदस्यों व पार्षदो ने जिलाधीश से फरियाद लगाई है उनसे उनकी जनता के प्रति अक्षमता व लाचारी प्रकट होती हैं भाजपा पार्षदों ने आगे कहा कि जब से निगम में कांग्रेस की परिषद आई है, दुर्ग शहर की जनता मूलभूत सुविधाओं के लिए तरस रही है।