अभिषेक सिंह ठाकुर
दिनांक 20 दिसम्बर 2023 को 81 वीं वाहिनी सीमा सुरक्षा बल द्वारा सिविक एक्शन प्रोग्राम के तहत ग्राम कलगांव प्राथमिक स्कूल में स्कूली बच्चों एवं ग्रामीणों को बांटे जरूरत का सामान। इस कार्यक्रम में सी. ओ. बी. एटाबल्का के अंतर्गत आने वाले ग्राम कल्गांव, हिंदूबिनापाल, पलाशपारा के ग्रामीण शामिल हुए। शिविर में ग्रामीणों की जरूरत को ध्यान में रखते हुए उन्हें उपयोगी सामग्री साड़ी, कम्बल, फावड़ा, कुल्हाड़ी, मच्छरदानी, वॉलीबॉल, फुटबॉल, क्रिकेट बैट व बॉल, स्कूल बैग और स्टेशनरी सामग्री का वितरण किया। इस अवसर पर श्री आशीष शर्मा, सहायक कमांडेंट कंपनी कमांडर सी. ओ. बी एटाबलका, इंस्पेक्टर राजेश कुमार, श्रीमती प्रमिला नाग(कलगांव सरपंच), श्री राम लाल सम्राट(हिंदूबिनापाल सरपंच), श्री राजमल गावडे(वार्ड मेंबर कलगावं), श्रीमती पद्मिनी पटेल(वार्ड मेंबर) व प्राथमिक स्कूल के बच्चे भी उपस्थित रहे।