हत्या के आरोपी चंद घण्टे में गिरफ्तार, पत्नि व पत्नि के भतीजा ने मिलकर योजना बनाकर गला दबाकर की हत्या हत्या करने के पूर्व शराब पीलाकर मृतक का सोने का करते रहे इंतजार

थाना नेवई

  • हत्या के आरोपी चंद घण्टे में गिरफ्तार
  • पत्नि व पत्नि के भतीजा ने मिलकर योजना बनाकर गला दबाकर की हत्या
  • हत्या करने के पूर्व शराब पीलाकर मृतक का सोने का करते रहे इंतजार

मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार हैं कि दिनांक 28.05.2023 को रात्रि में रोहित कुमार साहू निवासी दुर्ग ने थाना आकर रिपोर्ट दर्ज करया कि उसके ससुर संतोष कुमार साहू जो स्टेशन मरोदा बीआरपी कालोनी में रहते हैं उनकी मृत्यु हो गई है और उनकी सास ने फोन करके बताया था की सिने में दर्द होने के कारण उनकी मृत्यु हुई | लेकिन हम लोगों के देखने पर उनके गले में निशान दिख रहा है जिससे मृत्यु में संदेह है। सूचना पर मर्ग इंटीमेशन कायम कर सूचना से तत्काल वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराया गया जिस पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमान अनंत कुमार साहू नगर पुलिस अधीक्षक ( भिलाई नगर ) श्री निखिल रखेचा (भा.पु.से.) के निर्देशन में टीम गठित कर तत्काल रवाना होकर घटनास्थल स्टेशन मरोदा मृतक के घर पहुंचकर घटना स्थल को सुरक्षित करते हुये घटनास्थल व शव का निरीक्षण दौरान घटनास्थल के पास टूटी हुई चुडी के टूकर्ड पडी हुई, व मृतक संतोष कुमार साहू के गले पर चोट का निशान व संदेही उमा बाई साहू जो मृतक की पत्नि है उसके गाल में खरोच के निशान सभी का मिलान करने पर मृतक की मृत्यु का कारण गला दबाकर करने से होना प्रतीत हुआ । उमा बाई साहू से पुछताछ करने पर मृतक द्वारा खर्चा के लिये पैसा नहीं देने और इसके चरित्र पर शंका करने के कारण आये दिन लड़ाई झगड़ा होने से तंग आकर अपने भतीजा लाकेश्वर साहू उर्फ लक्की को दिनाक 27.052023 को फोन करके बुलाकर अपने पति की हत्या करने की योजना बनाकर लाकेश्वर साहू उर्फ लक्की द्वारा मृतक को शराब पीलाकर, रात्रि में मृतक के बिस्तर में सोने के बाद दोनों मिलकर एक राय होकर हाथ, चादर, तकिया से मृतक का गला दबाकर हत्या करना बताने पर आरोपी लाकेश्वर साहू उर्फ लक्की का पता तलाश कर हिरासत में लेकर पूछताछ करने पर उसने भी अपनी बुआ के साथ मिलकर हत्या करना स्वीकार किया। आरोपियों से घटना में प्रयुक्त चादर, तकिया मोबाईल एवं आरोपिया द्वारा अपने भतीजा को हत्या की योजना में शामिल होने के लिए दिये गये नगद रकम को जप्त कर विधिवत गिरफ्तार किया गया जिन्हें न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा जाता है ।

उक्त कार्यवाही में प्रभारी थाना नेवई उनि० धनीराम नारगे, सउनि सुरेन्द्र तारम् प्रआर आर 33 मोती लाल खुरसे, 1221 सूरज पाण्डेय, 678 कृष्णा लाल नेताम, आर 1301 सुमीत पाल, 739 अजित यादव, 658 सतोष कोमा, 1603 रवि बिसाई 107 चितरंजन देवांगन, 1588 किशन साहू, 746 संजय निर्मलकर 1270 छत्रपाल वर्मा, म.आर. 681 पूजा सोनकर, 1288 बिन्दू भाले का सराहनीय योगदान रहा।


Discover more from Bharti Media Network

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Discover more from Bharti Media Network

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading